उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस उप निरीक्षक (SI) और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने कुल 537 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें गोपनीय, लिपिक और लेखा विभाग के पद शामिल हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इसमें पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी इसके लिए योग्य माने जाएंगे.
ADVERTISEMENT
पदों का ब्योरा और रिक्तियों की संख्या
भर्ती के तहत कुल 537 पदों को भरा जाना है. इसमें पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के 112 पद, पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के 311 पद और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 114 पद शामिल हैं. श्रेणीवार रिक्तियों की बात करें तो SI गोपनीय के लिए अनारक्षित श्रेणी में 49 पद हैं, जबकि ASI लिपिक के लिए सबसे ज्यादा 128 पद सामान्य वर्ग के लिए रखे गए हैं. इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए भी पदों का स्पष्ट विभाजन किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी इस नई भर्ती में आरक्षण के नियमों को बहुत ही विस्तार से लागू किया गया है. लंबवत आरक्षण (Vertical Reservation) के तहत पदों का आवंटन श्रेणीवार किया गया है, जिसमें पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के कुल 112 पदों में से 49 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए रखे गए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 29 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 23 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 1 पद आरक्षित है. इसी प्रकार, पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के 311 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 128 पद, EWS के लिए 30, OBC के लिए 83, SC के लिए 64 और ST के लिए 6 पदों की व्यवस्था की गई है. सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 114 पदों में सामान्य वर्ग को 50, EWS को 10, OBC को 30, SC को 23 और ST को 1 पद आवंटित किया गया है.
क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) की बात करें तो यह व्यवस्था संबंधित श्रेणियों के भीतर ही लागू होगी. महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक श्रेणी की कुल सीटों का पांचवां हिस्सा केवल महिला अभ्यर्थियों से भरा जाएगा. इसके अलावा, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 प्रतिशत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. दिव्यांग जनों के लिए भी नियमानुसार आरक्षण देय होगा, जो मुख्य रूप से लिपिक और लेखा जैसे पदों पर प्रभावी रहेगा. यह महत्वपूर्ण है कि इन सभी आरक्षण लाभों के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की वेबसाइट पर जारी इस भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.
https://uppbpb.gov.in/FilesUploaded/Notice/20251220151112587157f3d5b-a695-425f-adfd-d212f2568fa4.pdf
शानदार सैलरी और पे-स्केल
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बेहतरीन वेतनमान दिया जाएगा. पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) का पद लेवल-6 के तहत आता है, जिसका पे-बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 है. इसकी सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक हो सकती है. वहीं, लिपिक और लेखा विभाग के सहायक उप निरीक्षकों को लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर की विशेष योग्यता भी मांगी गई है. अभ्यर्थियों के पास NIELIT (पूर्व में DOEACC) से ओ-लेवल (O-Level) सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 28 वर्ष के बीच के युवा इसके पात्र होंगे. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी, हालांकि आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आरक्षण का फॉर्मूला और महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती में उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान आरक्षण नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. SC, ST, OBC और EWS वर्गों को वर्टिकल आरक्षण मिलेगा, जबकि महिलाओं, पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए हॉरिजॉन्टल आरक्षण की व्यवस्था की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि शुल्क जमा करने और फॉर्म में सुधार करने के लिए 22 जनवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा.
आवेदन की प्रक्रिया और चयन का आधार
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. इसमें आधार बेस्ड e-KYC के जरिए अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद ही मुख्य आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा. चयन प्रक्रिया में सबसे पहले 400 अंकों की एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और अंत में टाइपिंग/आशुलिपि परीक्षा (Skill Test) से गुजरना होगा. अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के नॉर्मलाइजेशन के आधार पर तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर और बुलंदशहर में हुए दो एनकाउंटर में मारे गए 2 बदमाश, कौन थे ये सिराज और पीटर?
ADVERTISEMENT









