₹1500 में डॉक्टर बनने का टिकट! PGI चंडीगढ़ में 160+ पदों पर निकली भर्ती, 26 मई को होगी परीक्षा

PGIMER Recruitment 2025: PGIMER चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट, डेमोंस्ट्रेटर और मेडिकल ऑफिसर के 160+ पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 5 से 18 मई तक ऑनलाइन होंगे, परीक्षा 26 मई को है,

निष्ठा ब्रत

• 11:00 AM • 18 May 2025

follow google news

PGIMER Recruitment 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं और प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में शामिल पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने विभिन्न चिकित्सा पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. संस्थान द्वारा विज्ञापन संख्या: PGI/RC/047/2025/5694 के तहत जारी अधिसूचना में सीनियर रेजिडेंट, जूनियर/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर, और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के कुल 160 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. यह मौका उन मेडिकल स्नातकोत्तर युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो पीजीआई जैसे विश्वस्तरीय संस्थान में काम करने का सपना देखते हैं.

यह भी पढ़ें...

वर्गानुसार रिक्तियां

PGIMER, चंडीगढ़ और इसके सैटेलाइट सेंटर, संगरूर (पंजाब) में निम्नलिखित पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी:

सीनियर रेजिडेंट्स (PGIMER, चंडीगढ़) – 131 पद

जूनियर/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर (PGIMER, चंडीगढ़) – 14 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (PGI सैटेलाइट सेंटर, संगरूर) – 1 पद

सीनियर रेजिडेंट्स (PGI सैटेलाइट सेंटर, संगरूर) – 12 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (PGI सैटेलाइट सेंटर, संगरूर) – 2 पद

इम्पोर्टेन्ट डेट्स 

पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 मई 2025 को समाप्त होगी. उम्मीदवारों का चयन 26 मई 2025 को आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. यह परीक्षा देश के चार प्रमुख शहरों — बेंगलुरु, चंडीगढ़ (ट्राइसिटी), दिल्ली/NCR और कोलकाता में आयोजित की जाएगी. 

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, SC/ST वर्ग के लिए शुल्क ₹800 (प्लस ट्रांजेक्शन चार्जेस) रखा गया है. सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1500 (प्लस ट्रांजेक्शन चार्जेस) का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिये किया जा सकता है.

 क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

सिलेक्शन के लिए 75 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

क्या है आवेदन प्रक्रिया?

उम्मीदवार PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाकर 'Recruitment' सेक्शन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

    follow whatsapp