उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय से लंबित यूपी होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन आखिरकार जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने साल 2025 के लिए 41,000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. बता दें कि सबसे ज्यादा वैकेंसी कानपुर नगर में हैं और यहां कुल 1,947 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर पूरा डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं और पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
कैसे करें OTR रजिस्ट्रेशन?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर 2025 तक चलेगी. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना जरूरी है. इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर जाकर ‘क्रिएट अकाउंट’ विकल्प चुनना होगा. यहां ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने पर ओटीपी से वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर पासवर्ड सेट करेंगे. प्रक्रिया पूरी होने पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा, जिसे सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि इसी के आधार पर आगे आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन
होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हाईस्कूल (10वीं पास) होना जरूरी है. ध्यान रहे कि जो छात्र इस समय 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
अगर ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की ऐज 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 में सिलेक्शन प्रोसेस चार चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसकी अवधि 2 घंटे होगी और आगे बढ़ने के लिए कम से कम 25 अंक लाना जरूरी है. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) होगा, जिसमें पुरुषों की ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी तय है, जबकि आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी. इसके अलावा पुरुषों का सीना 79-84 सेमी (5 सेमी फुलाव अनिवार्य) और महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किग्रा होना चाहिए.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में और महिलाओं को 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी. अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) होगा, जिसके बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा.
कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए तय किया गया है. बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित समय सीमा से पहले अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर दें.
ADVERTISEMENT









