सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनॉमिक सर्विसेज लिमिटेड (RITES Limited) एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. आरआईटीईएस ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेटसे पहले आवेदन पूरा कर लें.
ADVERTISEMENT
इन डेट्स का रखें ध्यान
आरआईटीईएस भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 12 नवंबर 2025 तक चलेगी. वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 को किया जाएगा.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
आरआईटीईएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. सामान्य (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 300 रुपय शुल्क (टैक्स अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांगजन (PwBD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपय (टैक्स अतिरिक्त) रखा गया है. सभी अभ्यर्थियों को यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 16,338 रुपय का मूल वेतन (बेसिक पे) दिया जाएगा. इस पद के लिए कुल मासिक सकल वेतन (CTC) लगभग 29,735 रुपय तय किया गया है जिससे वार्षिक CTC करीब 3,56,819 रुपय बनता है. हालांकि, अंतिम वेतन संरचना उम्मीदवार के कार्यस्थल, पोस्टिंग स्थान और नियुक्ति से संबंधित अन्य शर्तों के आधार पर अलग हो सकती है.
परीक्षा केंद्र
लिखित परीक्षा देशभर के कई प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें दिल्ली/गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, भिलाई, चेन्नई, रांची, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ शामिल हैं.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार rites.com पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘Online Registration’ लिंक चुनें.
आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
संबंधित वैकेंसी नंबर पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म पूरा भरें और सबमिट करें.
अंत में आवेदन की पुष्टि पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
ADVERTISEMENT









