AIIMS नागपुर में 108 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती शुरू, 67700 रुपए तक मिलेगी मंथली सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

एम्स नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 19 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जानें पात्रता, फीस और सैलरी की पूरी जानकारी.

निष्ठा ब्रत

• 03:35 PM • 07 Aug 2025

follow google news

AIIMS Nagpur Recruitment 2025: सरकारी मेडिकल संस्थानों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

इतने पदों पर हो रही है भर्ती 

बता दें कि एम्स नागपुर द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट के लिए कुल 108 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों को विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण के अनुसार बांटा गया है. सामान्य वर्ग (UR) के लिए 33 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 31 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 19 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 11 पद, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 14 पद आरक्षित किए गए हैं. सभी वर्गों में योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

एम्स नागपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD, MS या DNB जैसे पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है.

इसके अलावा आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आपको बता दें कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. 

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?

एम्स नागपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी  है. सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.500 का शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क Rs.250 तय किया गया है. बता दें कि शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. 

कितनी मिलेगी सैलरी? 

चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार Rs.67,700 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, जो लेवल-11 के अंतर्गत आता है.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsnagpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और दस्तावेज तैयार रखें. 

यह भी पढ़े: भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के 6589 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी से लेकर आवेदन की लास्ट डेट तक सब जानिए

    follow whatsapp