UP News: अगर आप PGT यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर शिक्षक हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है. आपको बता दें कि बुलंदशहर के नवोदय विद्यालय में आपको शिक्षक की नौकरी मिल सकती है. डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर यहां PGT शिक्षकों की भर्ती पूरी की जाएगी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि ये भर्ती सत्र 2025-26 के लिए संविदा के तहत होगी. चयनित उम्मीदवार को 35 हजार रुपये से अधिक का वेतन भी मिलेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बुलंदशहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बुलकाना में 10 नवंबर के दिन उपस्थित होना होगा. 10 नवंबर सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की कोई व्यवस्था नहीं है.
पहले जानिए किन पदों पर मांगे गए आवेदन?
जवाहर नवोदय विद्यालय बुलकाना (बुलंदशहर) में जिन पदों पर PGT शिक्षकों की भर्ती निकली हैं, उनमें TGT अंग्रेजी, TGT गणित और PGT फिजिक्स विषय शामिल हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 साल रखी गई है. इसी के साथ PGT फिजिक्स में वेतन 35,750 रखा गया है तो वहीं TGT के पदों पर वेतन 34,125 रखा गया है. खास बात ये है कि उम्मीदवार को विद्यालय में जाकर सीधे इंटरव्यू देना होगा और इसी इंटरव्यू के आधार पर उसका चयन किया जाएगा.
आपको बता दें कि TGT के लिए उम्मीदवार के पास बी.एड की डिग्री होना जरूरी होता है. दूसरी तरफ पीजीटी के लिए उम्मीदवार के पास बी.एड की डिग्री के साथ-साथ पी.जी यानी मास्टर की डिग्री भी आवश्यक होती है.
ADVERTISEMENT









