Delhi Jal Board Recruitment: सरकारी नौकरी की खोज में जुटे युवाओं के लिए एक बेहद ख़ास मौका सामने आया है. आपको बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें ज्वाइंट डायरेक्टर के लिए 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 2 पद, अन्य डिप्टी डायरेक्टर के 6 पद तथा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 71 पद शामिल हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कितनी मिलेगी सैलरी?
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात करें तो ज्वाइंट डायरेक्टर पद के लिए उम्मीदवार का सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस (SAS) या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन Rs.15,600 से Rs.39,100 तक मिलेगा. डिप्टी डायरेक्टर के 2 पदों के लिए भी SAS या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है, साथ ही उम्मीदवारों को सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (ISTM) से प्रशिक्षण पूरा करना होगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भी Rs.15,600 से Rs.39,100 तक मासिक वेतन दिया जाएगा. वहीं, अन्य 6 डिप्टी डायरेक्टर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री जरूरी है. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों का SAS या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है, और इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को Rs.9,300 से Rs.34,800 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की जांच अवश्य कर लें.
क्या है दिल्ली जल बोर्ड?
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) दिल्ली सरकार की एक सरकारी संस्था है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में साफ पानी की आपूर्ति और सीवेज प्रबंधन का कार्य करती है. इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। बोर्ड का मुख्य उद्देश्य दिल्लीवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना और गंदे पानी का सही निपटान सुनिश्चित करना है. इसके अलावा, यह वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण और स्मार्ट मीटरिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को भी बढ़ावा देता है. दिल्ली जल बोर्ड की सेवाओं और संपर्क जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: RBI में इतने पदों पर निकली भर्ती, 78450 रुपये मिलेगी सैलरी, ये भी जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
ADVERTISEMENT
