रेलवे में 22000 पोस्ट पर भर्ती, 35000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानिए किसे और कैसे मिल सकती हैं ये सरकारी जॉब

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने देशभर में ग्रुप D लेवल-1 के तहत 22,000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. RRB की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2026 तक चलेगी.

Indian Railway Recruitment

यूपी तक

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 04:03 PM)

follow google news

Railway Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने देशभर में ग्रुप D लेवल-1 के तहत 22,000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह भर्ती 2026 की सबसे बड़ी सरकारी भर्तियों में से एक मानी जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

कब और कैसे करें आवेदन

RRB की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2026 तक चलेगी. उम्मीदवारों को आवेदन केवल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय पर आवेदन पूरा करें ताकि किसी तरह की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके.

इन नौकरियों के लिए योग्यता और उम्र सीमा क्या है?

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का कक्षा 10 पास होना जरूरी है. वहीं 18 से 40 वर्ष की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के पास ITI सर्टिफिकेट है, उन्हें कुछ तकनीकी पदों के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है.  महत्वपूर्ण बात यह है कि उम्मीदवार के आधार कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि और फोटो जैसी व्यक्तिगत जानकारी उसकी 10वीं की मार्कशीट से पूरी तरह मेल खानी चाहिए. किसी भी तरह की गड़बड़ी आवेदन को निरस्त करा सकती है.

आवेदन शुल्क

सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. महिला उम्मीदवारों, एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये है.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी - 

1.    कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
2.    शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
3.    मेडिकल एग्जामिनेशन

सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत लेवल-1 पे मैट्रिक्स में तैनाती मिलेगी. इसका वेतनमान 18000 रुपये से 35000 रुपये प्रतिमाह तक होगा. इसे पद और कार्यस्थल के आधार पर तय किया जाएगा. साथ ही रेलवे कर्मियों को डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. 

किन पदों पर होगी भर्ती

हालांकि विस्तृत अधिसूचना (CEN No. 09/2025) अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक नोटिस के अनुसार यह सभी पद लेवल-1 (ग्रुप D) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं. इसमें ट्रैकमैन, हेल्पर, पोर्टर, गैंगमैन, प्वाइंट्समैन जैसे विभिन्न पद शामिल हो सकते हैं. भारतीय रेलवे में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समय पर आवेदन करें.

ये भी पढ़ें: यूपी लेखपाल की 7994 पोस्ट पर भर्ती में बड़ा बदलाव, OBC के पद बढ़ाए गए और जनरल के घटे, नई सूची देखिए

 

    follow whatsapp