UP दरोगा के 4543 पदों पर भर्ती के एग्जाम में अब 100 से कम दिन बाकी, रिटेन परीक्षा में कट ऑफ कितना होगा?

UP दरोगा भर्ती 2025: 4543 पदों के लिए क्या होगा सेफ स्कोर? विशेषज्ञों ने 346 उम्मीदवारों की प्रतिस्पर्धा के आधार पर बताया सामान्य पेपर पर 320-330 और कठिन पेपर पर 260-265 अंक सुरक्षित.

UP Daroga Bharti Cut Off

यूपी तक

05 Dec 2025 (अपडेटेड: 05 Dec 2025, 07:00 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 4543 दरोगा पदों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें (14 & 15 मार्च) घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के बीच सेफ स्कोर को लेकर चिंता बढ़ गई है. जब इस भर्ती के लिए रिटन एग्जाम होना है, तब उम्मीदवारों के मन में कट-ऑफ कॉ लेकर सवाल आना लाजमी है. एक्सपर्ट्स ने पिछले सालों की कटऑफ और बढ़ते कंपटीशन का विश्लेषण करते हुए संभावित सुरक्षित स्कोर की गणना की है. 

यह भी पढ़ें...

UP दरोगा भर्ती के लिए क्या रहे सकता है सुरक्षित स्कोर?

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती में इस बार 4,543 पदों के लिए लगभग 15.75 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, प्रति सीट 346 उम्मीदवारों की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा को देखते हुए भर्ती बोर्ड पेपर के स्तर को मुश्किल रख सकता है.  ताकि अभ्यर्थियों को छांटा जा सके. विशेषज्ञों ने पेपर के स्तर के आधार पर दो संभावित सेफ स्कोर रेंज बताई हैं. 

1. अगर पेपर का स्तर सामान्य रहा (2021 पैटर्न पर)

विशेषज्ञों के अनुसार अगर पेपर का स्तर 2021 की भर्ती परीक्षा जैसा सामान्य रहता है तो अनारक्षित श्रेणी के लिए सुरक्षित स्कोर 320 से 330 अंकों के बीच रह सकता है (कुल 400 अंकों में से). यह अनुमान 2021 की कटऑफ (316) और बढ़े हुए कम्पटीशन पर आधारित है. इस लिए इस बार कटऑफ में थोड़ा इजाफा होने की संभावना है. 

2. अगर पेपर का स्तर कठिन रहा (2017 पैटर्न पर)

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भर्ती बोर्ड 2017 की तरह कठिन पेपर सेट करता है (जैसा कि हाई कंपटीशन में छंटनी के लिए आवश्यक हो सकता है) तो कटऑफ में भारी गिरावट आ सकती है. अगर पेपर कठिन होता है तो 260 से 265 नंबर की रेंज भी सुरक्षित मानी जा सकती है. उदाहरण के तौर पर 2017 की भर्ती में (जो अब तक सबसे कठिन मानी गई) अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ मात्र 252 अंक गई थी. 

इस बार कम्पटीशन पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है. 2021 में प्रति सीट 161 उम्मीदवार थे, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 346 उम्मीदवार प्रति सीट हो गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को तैयारी मजबूत रखते हुए पेपर के स्तर के आधार पर तैयारी करने की सलाह दी गई है. 

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस SI भर्ती के एग्जाम में सिर्फ 100 दिन बाकी, 90 दिनों में ऐसे करेंगे तैयारी तो मिलेगा सेलेक्शन

    follow whatsapp