यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है. उत्तर पूर्व रेलवे (RRC NER) ने साल 2025 के लिए 1,104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर, 2025 से रेलवे एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह भर्ती गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी में स्थित विभिन्न कार्यशालाओं के लिए है.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में कुल 1,104 पद भरे जाएंगे. गोरखपुर की मैकेनिकल फैक्ट्री में सबसे ज्यादा 390 पद हैं. वहीं, गोरखपुर छावनी के सिग्नल फैक्ट्री में 63 और पुल फैक्ट्री में 35 पद हैं. इज्जतनगर में मैकेनिकल फैक्ट्री की लिए 142 पद, डीजल शेड के लिए 60 और कैरिज और वैगन कार्यशाला के लिए 64 पद हैं. लखनऊ जंक्शन में कैरिज एवं वैगन कार्यशाला में 149 पद उपलब्ध हैं. गोंडा के डीजल शेड में 88 पद और वाराणसी में कैरिज एवं वैगन कार्यशाला में 73 पद हैं, जबकि टीआरडी के लिए 40 पद हैं. इस तरह सभी कार्यशालाओं में कुल 1,104 पदों पर भर्ती की जाएगी.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आरआरसी एनईआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 10वीं कक्षा की योग्यता होनी चाहिए और कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (Industrial Training Institute) प्रमाणपत्र होना जरूरी है.
क्या है ऐज लिमिट?
इस भर्ती में उम्मीदवारों की ऐज लिमिट अलग-अलग वर्गों के लिए तय की गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की ऐज 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए यह लिमिट 15 से 27 साल है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवार 15 से 29 वर्ष के बीच ऐज के होने चाहिए और दिव्यांगजन (PwD) के लिए ऐज लिमिट 15 से 34 साल तय की गई है. ऐज लिमिट का पालन न करने वाले किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को इस शुल्क से पूरी छूट दी गई है.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें 10वीं कक्षा और ITI के अंकों का औसत लिया जाएगा. मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया में शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ITI प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ये काम आपने नहीं किया तो यूपी में वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम! SIR को लेकर जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT









