रेलवे में 550 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, यहां जानें फुल डिटेल्स

रेलवे कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला ने 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में चयन बिना लिखित परीक्षा केवल मेरिट के आधार पर होगा.

निष्ठा ब्रत

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 12:33 PM)

follow google news

रेलवे में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. रेलवे कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती की खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का सिलेक्शन केवल शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RCF की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

रेलवे कोच फैक्ट्री में मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण का मौका

रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली रेलवे कोच फैक्ट्री देश की एक बड़ी औद्योगिक इकाई है. यहां अप्रेंटिस के रूप में चुने गए युवाओं को फिटर, वेल्डर, पेंटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर जैसे कई तकनीकी काम सीखने का मौका मिलेगा. यह अप्रेंटिसशिप आगे चलकर रेलवे या अन्य सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी पाने में मददगार साबित हो सकती है.

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 550 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2026 तय की गई है. अभ्यर्थियों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 

बता दें कि ऐज लिमिट 15 से 24 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेग. चयन मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड सरकार के नियमानुसार दिया जाएगा. 

ट्रेड वाइज पदों की डिटेल्स 

RCF अप्रेंटिस भर्ती में सबसे ज्यादा पद वेल्डर और फिटर ट्रेड में रखे गए हैं. फिटर के 150 और वेल्डर (G&E) के 180 पद हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन के 70, पेंटर और कारपेंटर के 30-30, एसी और  रेफ्रिजरेशन मैकेनक के 30, मैकेनिक मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 20-20 पद शामिल हैं. कुल मिलाकर सभी ट्रेड्स को मिलाकर 550 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही जिस ट्रेड में आवेदन करना है, उसमें आईटीआई प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है. आयु की गणना 7 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जाएगा. वहीं महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है. 

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार सबसे पहले RCF की  आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि 10वीं की मार्कशीट के अनुसार ही भरनी होगी. इसके बाद तय साइज में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें और अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें. 

यह भी पढ़ें: NABARD Vacancy 2025: नाबार्ड में स्पेशलिस्ट के ढेरों पदों पर निकली वैकेंसी, 3.85 लाख तक मिलेगी मंथली सैलरी

    follow whatsapp