NIPER Raebareli Recruitment: अगर आप यूपी में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खास खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती संस्थान में प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती के जरिए कुल 4 खाली पदों को भरा जाएगा.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) रायबरेली द्वारा जारी इस भर्ती में तीन अलग-अलग नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें पहला पद असिस्टेंट रजिस्ट्रार का है, जिसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा, प्रशासनिक और अकादमिक कार्यों में कम से कम 8 सालों का अनुभव भी जरूरी है. इस पद के लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट 40 साल तय की गई है.
दूसरा पद है एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जिसके लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ-साथ किसी कार्यालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में 5 साल का कार्यानुभव होना चाहिए. इस पद के लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट 35 साल रखी गई है.
तीसरा पद असिस्टेंट ग्रेड-II का है, जिसके लिए भी स्नातक डिग्री के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में अनुभव जरूरी है. इस पद की भी मैक्सिमम ऐज लिमिट 35 साल है.
साथ ही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम ऐज लिमिट में छूट प्रदान की जाएगी. यह भर्ती योग्य और अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो प्रशासनिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
क्या है एप्लीकेशन फीस?
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पे-लेवल 10 में आने वाले असिस्टेंट रजिस्ट्रार जैसे पदों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपय तय किया गया है. वहीं, अन्य नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 590 रुपए का शुल्क देना होगा.
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. इसलिए आवेदन करते समय डिजिटल पेमेंट मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का ही इस्तेमाल करें.
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं
सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट niperraebareli.edu.in पर जाएं.
“Recruitment/Career” सेक्शन में उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रख लें.
ADVERTISEMENT
