इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने निकाली ग्राउंड स्टाफ और लोडर के 1446 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी पा सकते हैं 35000 सैलरी

IGI एविएशन सर्विसेज ने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क ₹350 (ग्राउंड स्टाफ) और ₹250 (लोडर) है.

निष्ठा ब्रत

• 05:08 PM • 11 Jul 2025

follow google news

IGI Aviation Recruitment: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. अगर आप एविएशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर जैसे पदों पर कुल 1446 वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती में सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई एयरलाइंस डिप्लोमा या पूर्व अनुभव जरूरी नहीं है. इस भर्ती के लिए 10वीं या 12वीं पास युवा भी पात्र हैं. आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक लोग igiaviationdelhi.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि कैसे आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके करें अप्लाई 

सबसे पहले igiaviationdelhi.com वेबसाइट पर जाएं. 

होमपेज पर "Apply Online Application" लिंक पर क्लिक करें. 

एक नया पेज खुलेगा जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश होंगे, इन्हें ध्यान से पढ़ें. 

निर्देश पढ़ने के बाद "Apply Now" पर क्लिक करें. 

आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

सबमिट करने से पहले फॉर्म की समीक्षा जरूर करें. 

कितनी मिलेगी सैलरी और कैसे किया जाएगा सिलेक्शन? 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 35,000 रुपये प्रति माह वेतन मिल सकता है, जबकि लोडर पद के लिए 15,000 से 25,000 रुपये प्रति माह तक वेतन का तय किया गया है. यह वेतन पोस्टिंग स्थान और अनुभव के अनुसार अलग हो सकता है.

अगर बात करें सिलेक्शन प्रॉसेस की तो सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, लोडर पद पर केवल लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन होगा और कोई इंटरव्यू नहीं होगा.

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस? 

IGI एविएशन भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन शुल्क Rs.350 है, जबकि लोडर (केवल पुरुष) पद के लिए Rs.250 शुल्क निर्धारित किया गया है. अगर कोई उम्मीदवार दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

IGI एविएशन सर्विसेज 2025 भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और ऐज लिमिट तय की गई है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. 

वहीं, लोडर पद (केवल पुरुषों के लिए) के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या उसके समकक्ष निर्धारित की गई है. इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने निकाली 1446 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 35000 मिलेगी सैलरी

 

    follow whatsapp