इंडियन नेवी में 1110 पदों होने जा रही है भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, इस तरीके से होगा सेलेक्शन

इंडियन नेवी ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 1110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष है.

निष्ठा ब्रत

• 02:02 PM • 07 Jul 2025

follow google news

Indian Navy Recruitment: अगर आप भारत की सेवा करना चाहते हैं और डिफेंस सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए इंडियन नेवी एक सुनहरा मौका लेकर आई है. भारतीय नौसेना ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 1110 पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि ये भर्ती स्टाफ नर्स, चार्जमैन, पेस्ट कंट्रोल वर्कर और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जुलाई, रात 11:50 बजे तक तय की गई है. बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 

यह भी पढ़ें...

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार Rs.18,000 से लेकर Rs.1,12,400 प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. आपको बता दें कि सैलरी की राशि पद की श्रेणी और जिम्मेदारियों के आधार पर तय की जाएगी. 

क्या है ऐज लिमिट और कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस? 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 50 साल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को ऐज लिमिट में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs.295 निर्धारित किया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, इसलिए उन्हें शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

उम्मीदवारों के लिए पदानुसार न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं या विज्ञान विषयों (फिजिक्स और केमिस्ट्री) के साथ स्नातक पास होना आवश्यक है. इसके अलावा, कुछ विशेष पदों के लिए अतिरिक्त तकनीकी योग्यता या संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी जरूरी हो सकता है.

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन 

आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण होगा एप्लीकेशन की स्क्रीनिंग, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठना होगा. लिखित परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, गणितीय क्षमता और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवारों को joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. 

वहां उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना होगा. 

सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करना होगा और शुल्क भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा. 

यह भी पढ़ें: DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 2,119 पदों पर होने जा रही भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें सेलेक्शन का पूरा प्रॉसेस

 

    follow whatsapp