सरकारी बैंक में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. इंडियन बैंक की सहायक कंपनी इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड (IBMBS Ltd.) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत रिलेशनशिप मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सेक्रेटेरिएट ऑफिसर और डीलर जैसे पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.indbankonline.com के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि फॉर्म ऑफलाइन तरीके से बैंक को भेजना जरूरी है.
ADVERTISEMENT
जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 20 रिक्त पदों को भरा जाएगा. रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 10 पद तय किए गए हैं, जिनकी वार्षिक सैलरी 4 से 5 लाख रुपए के बीच होगी. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलस्ट के लिए एक पद है, जिसकी सालाना सैलरी 5 से 8 लाख रुपए तय की गई है. सेक्रेटेरिएट ऑफिसर-ट्रेनी फॉर बैक ऑफिस के लिए एक पद है और इसके लिए सैलरी 3.50 लाख रुपए है. वहीं, डीलर-फॉर स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स के लिए 8 पद उपलब्ध हैं, जिनकी सैलरी 4.20 लाख रुपए प्रति वर्ष तय की गई है. अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कि वे 25 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन भेज दें, क्योंकि इसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे .
योग्यता और अनुभव
रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA (Marketing/Finance) की डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 2 साल का अनुभव जरूरी है. इनकी पोस्टिंग अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों में होगी.
वहीं डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस या विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन जरूरी है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 4-5 साल का अनुभव होना चाहिए. यह पद चेन्नई में है. इसके अलावा सेक्रेटेरिएट ऑफिसर-ट्रेनी फॉर बैक ऑफिस के लिए ग्रेजुएशन और कम से कम एक साल का अनुभव मांगा गया है. डीलर पद के लिए भी ग्रेजुएशन और NISM क्वालिफिकेशन अनिवार्य है, साथ ही कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी. इस भर्ती में चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, किसी प्रकार का लिखित परीक्षा नहीं होगा .
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा . फॉर्म में सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद इसे ऑफलाइन तरीके से बैंक को भेजना होगा. आवेदन भेजने का पता है:
Head Administration, NO-480, 1st फ्लोर, Khivraj Complex I, Anna Salai, Nandanam, चेन्नई-35
साथ ही स्कैन की हुई कॉपी को recruitment@indbankonline.com पर भी भेजा जा सकता है.आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी www.indbankonline.com विजिट कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT









