Indian Bank, Recruitment: अगर आप बैंक में एक अच्छी और स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 171 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्केल-II, स्केल-III और स्केल-IV के तहत की जाएगी.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 171 स्पेशलिस्ट ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे. ये पद अलग-अलग विभागों और स्केल में बांटे गए हैं, जैसे आईटी ऑफिसर , सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर आदि. हर स्केल के अनुसार उम्मीदवारों को सैलरी और जिम्मेदारियां मिलेंगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर सैलरी स्केल के हिसाब से अलग-अलग होगी. स्केल-II के उम्मीदवारों को माहाना 64,820 से लेकर 93,960 रुपए तक सैलरी मिलेगी. वहीं, स्केल-III के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 85,920 से 1,05,280 रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा, स्केल-IV के लिए सैलरी 1,02,300 से 1,20,940 रुपए के बीच रहेगी. इन मुख्य वेतन के अलावा, बैंक अपने नियमों के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा, ट्रैवल एलाउंस जैसी कई भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान करता है, जिससे कुल लाभ और भी बढ़ जाता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से BE, B.Tech, B.Sc, MCA, M.Sc, MBA या संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. हर पद के लिए अलग योग्यता मांगी गई है, जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.
क्या है ऐज लिमिट
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 36 साल तय की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. इसके तहत SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 3 साल और PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी. इससे संबंधित उम्मीदवार आयु सीमा के नियमों के तहत आवेदन कर सकते हैं.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो स्टेजेस के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे और ये सवाल 220 अंकों के होंगे. परीक्षा में अंग्रेजी, प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे. इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. इसके साथ ही, हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 100 अंकों का इंटरव्यू होगा. दोनों चरणों के अंकों को मिलाकर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं.
“Careers” सेक्शन में जाकर “Recruitment of Specialist Officers” लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और अपनी पूरी जानकारी भरें.
आवेदन शुल्क भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट्स) अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी दोबारा चेक करें.
फॉर्म जमा करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का मौका, DDA ने 171 जूनियर इंजीनियर पदों पर निकाली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
ADVERTISEMENT
