उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल की है. परिवहन निगम में संविदा परिचालक (कंडक्टर) के पदों पर महिलाओं की भर्ती के लिए 21 जनवरी को कासगंज बस स्टैंड पर एक खास रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में योग्य और इच्छुक महिलाएं सीधे आवेदन कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
बस स्टैंड पर लगेगा रोजगार मेला
महिला अभ्यर्थियों की भर्ती के उद्देश्य से यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आयोजन स्थल कासगंज का बस स्टैंड होगा. यहां परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कराएंगे. इस मेले के जरिए महिलाओं को बिना किसी बिचौलिए के संविदा आधार पर परिचालक पद पर चयन का अवसर मिलेगा.
इन अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता
बता दें कि परिवहन निगम ने साफ किया है कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ खास श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी, साथ ही एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड से संबद्ध महिलाएं शामिल हैं. इन श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को सिलेक्शन प्रोसेस में प्रायोरिटी दी जाएगी.
योग्यता और ऐज लिमिट
संविदा परिचालक के पद पर आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियो का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना जरूरी है . इसके साथ ही कंप्यूटर सीसीसी प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा.
इसके अलावा आवेदन के लिए न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को शासनादेश के अनुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
रोजगार मेले के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं. इससे उन महिलाओं को भी मौका मिलेगा जो किसी कारणवश रोजगार मेले में शामिल नहीं हो पा रहीं हैं.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
परिवहन निगम की यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम मानी जा रही है. संविदा परिचालक के रूप में चयनित होने पर महिलाओं को परिवहन निगम में काम करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिससे भविष्य में रोजगार के नए अवसर भी खुल सकेंगे.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का बड़ा चांस! जेल वार्डर के 1733 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई
ADVERTISEMENT









