Ordnance Factory Recruitment: म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड की इकाई ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा ने AOCP ट्रेड में DBW (Danger Building Worker) पदों पर टेन्योर आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी, जिसकी प्रारंभिक अवधि 1 वर्ष होगी और आवश्यकता अनुसार इसे अधिकतम 4 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 मई 2025 तक डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पद का नाम और वेतनमान
पद का नाम: DBW (AOCP ट्रेड) – टेन्योर आधार पर
कुल पद: 125
वेतन: ₹19,900/- + महंगाई अलाउंस (DA)
वर्गानुसार रिक्तियां
सामान्य (UR): 57 पद
ओबीसी (NCL): 33 पद
अनुसूचित जाति (SC): 12 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 11 पद
EWS: 12 पद
पूर्व सैनिक (Ex-SM): 12 पद (क्षैतिज आरक्षण)
योग्यता: शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन देखना होगा.
क्या है आयु सीमा?
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 31 मई 2025 की स्थिति के अनुसार की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC (NCL) को 3 वर्ष और पूर्व सैनिकों को उनकी सेवा अवधि के साथ 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भेजना अनिवार्य है. आवेदन पत्र जिस लिफाफे में भेजा जाएगा, उस पर स्पष्ट रूप से “Application for DBW personnel of AOCP trade on Tenure basis” लिखा होना चाहिए. आवेदन 31 मई 2025 तक संबंधित पते पर पहुंच जाना चाहिए. विस्तृत जानकारी और आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://munitionsindia.in/career/ पर जाकर विज्ञापन पढ़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
