भारतीय रेलवे में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, RRB ने 5810 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए फुल डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस भर्ती के तहत 5,810 पदों पर नियुक्तियां होंगी. उम्मीदवार 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तक rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 10:50 AM • 22 Oct 2025

follow google news

भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि आवेदन शुल्क 22 नवंबर 2025 तक जमा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

साथ ही, आरआरबी ने उम्मीदवारों को 23 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 के बीच आवेदन में सुधार करने का मौका भी दिया है. इस दौरान आवेदक अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे.

कुल 5,810 पदों पर होगी भर्ती

इस वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा कुल 5,810 ग्रेजुएट स्तर के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इसमें विभिन्न पद शामिल हैं जिनमें सबसे अधिक 3,416 पद गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा स्टेशन मास्टर के लिए 615 पद, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए 161 पद, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए 921 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 638 पद और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए 59 पद रखे गए हैं. यह भर्ती स्नातक अभ्यर्थियों के लिए भारतीय रेलवे में एक बड़ा अवसर लेकर आई है.

योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है. आयु सीमा और पदों के अनुसार अन्य योग्यताएं आरआरबी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत रूप से दी गई हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी (SC), एसटी (ST), महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, PwBD, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है. सभी उम्मीदवारों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना अनिवार्य होगा.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं –
    •    पहला चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1)
    •    दूसरा चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2)

इसके अलावा, कुछ पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) या कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT) भी होगी. सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जरूरी बात यह है कि सीबीटी परीक्षाओं में हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नकारात्मक मार्किंग लागू होगी.

आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें पूरी

उम्मीदवार rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

“Apply” पर क्लिक करें और नया अकाउंट बनाएं या पहले से पंजीकृत हैं तो लॉग इन करें.

मांगी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि बाद में इनमें बदलाव संभव नहीं होगा.

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: POWERGRID में ऑफिसर ट्रेनी के 20 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, 5 नवंबर तक करें आवेदन

    follow whatsapp