DU Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 56 पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस

दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 56 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर, 2025 तक डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 10:54 AM)

follow google news

DU Recruitment 2025: अगर आप उच्च शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 अक्टूबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

डीयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 56 पद भरे जाएंगे.  इनमें से 35 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 21 पद प्रोफेसर के लिए आरक्षित हैं. यह अवसर उन शिक्षाविदों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में स्थायी पदों की तलाश में हैं.

एकेडमिक क्वालिफिकेशन और अनुभव

एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा में मिनिमम 55% अंक होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार को शैक्षणिक काम में कम से कम 8 सालों का अनुभव होना चाहिए. वहीं प्रोफेसर के पद के लिए भी पीएचडी की डिग्री जरूरी है, लेकिन इस पद के लिए आवेदक को कम से कम 10 सालों का शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क की जानकारी

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपय तय किया गया है. वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 1500 रुपय का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपय रखा गया है. दिव्यांग (PWD) श्रेणी के आवेदकों को केवल 500 रुपय शुल्क देना होगा। सभी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर Apply Now लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 

पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. फॉर्म सबमिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई जानकारी को एक बार ध्यानपूर्वक जांच लें और फिर उसका एक प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर निकली भर्ती, 69000 तक मिल सकती है सैलरी

    follow whatsapp