POWERGRID और CTUIL में 221 इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर होने जा रही है बड़ी भर्ती, पोस्ट और एलिजिबिलिटी की सारी डिटेल जानिए
पावरग्रिड और CTUIL ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए GATE 2025 स्कोर के आधार पर आवेदन मांगे हैं. कुल 221 पदों पर इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के उम्मीदवारों का चयन होगा. आवेदन 30 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) और उसकी सहायक कंपनी CTUIL ने इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती GATE 2025 परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों के लिए है. यह मौका इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स के लिए है. इस भर्ती के तहत कुल 221 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 182 पद पावरग्रिड के और 39 पद CTUIL के हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कुल 221 इंजीनियर ट्रेनी के पद भरे जाएंगे. इनमें से 182 पद पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए और 39 पद सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) के लिए हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पावरग्रिड के पास 149 और CTUIL के पास 31 पद उपलब्ध हैं. सिविल इंजीनियरिंग में पावरग्रिड के लिए 33 पद हैं और कंप्यूटर साइंस के लिए CTUIL में 2 पद हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में CTUIL के पास 6 पद हैं और पावरग्रिड में कोई रिक्ति नहीं है. इस प्रकार, विभिन्न विषयों और संस्थानों के हिसाब से कुल 221 पदों पर इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जाएगी.
एलिजिबिलिटी और एप्लीकेशन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में GATE 2025 का वैध स्कोर होना जरूरी है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे, जिसे पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर पूरा किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 अक्टूबर 2025 की रात 11:59 बजे समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें...
कितनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 40,000 से 1,40,000 रुपए (IDA स्केल) के बीच बेसिक वेतन मिलेगा, जिसके साथ HRA, IDA और अन्य भत्ते भी शामिल होंगे.
पावरग्रिड द्वारा नियुक्त उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कम से कम तीन वर्ष कंपनी में सेवा देने के लिए सेवा अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा. इसके तहत जनरल, ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 5,00,000 और एससी, एसटी एवं PwBD उम्मीदवारों के लिए 2,50,000 रुपए की बॉन्ड राशि रखी गई है.
स्वास्थ्य मानदंड
पावरग्रिड में नौकरी के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पूर्ण रूप से फिट होना जरूरी है. बता दें कि कंपनी मेडिकल मानदंडों में कोई छूट नहीं देती है. उम्मीदवारों को इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्थ नॉर्म्स की जांच कर लेनी चाहिए.
चयन के अगले चरण में उम्मीदवार के पास GATE 2025 परीक्षा में संबंधित विषय में वैध स्कोर होना अनिवार्य है. भर्ती से जुड़ी पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और रिक्तियों की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार www.powergrid.in की कैरियर सेक्शन पर जा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए POWERGRID की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन करना अनिवार्य है.