DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शिक्षा विभाग और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अंतर्गत असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. DSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है.
ADVERTISEMENT
भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत DSSSB द्वारा कुल 1180 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें से 1055 पद शिक्षा निदेशालय (DeO) के अंतर्गत और 125 पद NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के अधीन असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्राइमरी टीचर पद के लिए वेतनमान 35,400 से 1,12,400 रुपय प्रतिमाह तय किया गया है. बता दें कि यह वेतन लेवल-6 (ग्रुप B) के अंतर्गत आता है, जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल होंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के साथ-साथ D.El.Ed / B.El.Ed / Diploma in Education (Special Education) जैसी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा, ग्रेजुएशन के साथ D.El.Ed या ETE / JBT / DIET सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे.
साथ ही, CTET (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण होना जरूरी है. अगर ऐज लिमिट की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की अधिकतम ऐज 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwD) के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज में छूट दी जाएगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और अन्य गैर-आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, PwBD, पूर्व सैनिक और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
कहां से देखें डिटेल्ड जानकारी?
भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और अन्य दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा. सबसे पहले उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. लास्ट में, अगर लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.
ADVERTISEMENT
