नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास निदेशालय (SSWCD), पंजाब ने राज्यभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विभाग ने कुल 6110 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है, जिसके लिए 10 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
कुल 6110 पदों पर भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाब में आंगनबाड़ी सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में रिक्त पद भरे जाने हैं. इस भर्ती में 1,316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4,794 आंगनबाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं. इन नियुक्तियों के माध्यम से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को अधिक प्रभावी और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि महिलाओं और बच्चों से जुड़े पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके.
क्या हैं पात्रता मानदंड
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही विभाग द्वारा तय किए गए अन्य योग्यताओं को पूरा करना भी आवश्यक है.
आयु सीमा की बात करें तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए यह सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट का लाभ भी दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘WCD Anganwadi Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक व अन्य जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
मांगे गए दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
जल्द शुरू होगी एप्लिकेशन विंडो.
हालांकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की डेट जल्द ही बताई जाएगी लेकिन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2025 ही होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर 6 बार पलटी बोलेरो, खुद हुई सीधी और फिर हुआ ये
ADVERTISEMENT









