BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों पर निकली भर्ती, स्टेप बाय स्टेप जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. स्नातक और खेल डिप्लोमा धारक योग्य उम्मीदवार 9 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 08:09 AM • 11 Oct 2025

follow google news

BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बेहद ख़ास होने वाली है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य में स्पोर्ट्स ट्रेनर के कुल 379 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2025 तक चलेगी. 

यह भी पढ़ें...

कौन कर सकता है आवेदन

स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास किसी खेल विधा में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा होना जरूरी है.

योग्यता के रूप में यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो या राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो. इसके अलावा, शारीरिक दक्षता और खेलों की समझ को भी चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण माना जाएगा. 

क्या है ऐज लिमिट

स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की मिनिमम ऐज 21 साल होनी चाहिए. वहीं, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम ऐज लिमिट 37 साल तय की गई है. ओबीसी वर्ग और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ऐज लिमिट में छूट दी गई है, जिसके तहत उनकी मैक्सिमम ऐज 40 वर्ष हो सकती है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मैक्सिमम ऐज 42 साल तय की गई है. सभी छूट सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार दी जाएंगी. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

स्पोर्ट्स ट्रेनर पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में आयोजित होने वाला रिटन एग्जाम 150 मार्क्स का होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान और खेल से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 50 अंकों के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. सिलेक्शन लास्ट में रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 

होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. 

आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें. 

दस्तावेज अपलोड कर फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 348 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

    follow whatsapp