आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आर्मी पब्लिक स्कूल जोरहाट (असम) ने बालवाटिका टीचर, एलडीसी, सुपरवाइजर, नर्स, वॉचमैन और गार्डनर समेत कई पदों पर कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 2 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 09:00 AM • 26 Oct 2025

follow google news

अगर आप स्कूल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. आर्मी पब्लिक स्कूल, जोरहाट (असम) ने बालवाटिका टीचर, एलडीसी, सुपरवाइजर, नर्स, वॉचमैन और गार्डनर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 2 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से स्कूल भेजना होगा. इसके लिए सबसे पहले स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.apsjorhat.org पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. वहीं पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट भी मिलेगा. फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें. भरा हुआ आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ नीचे दिए पते पर भेजना होगा.

योग्यता और अनुभव

इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता मानदंड भी अलग रखे गए हैं.

बालवाटिका टीचर के पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही दो वर्ष का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) या नर्सरी बीएड कोर्स पूरा होना अनिवार्य है.

एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) पद के लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है.

सुपरवाइजर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 5 साल का प्रशासनिक अनुभव मांगा गया है.

नर्स पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार जिनके पास नर्सिंग डिप्लोमा और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव है, वे आवेदन कर सकते हैं.

वहीं वॉचमैन, ग्रुप डी स्टाफ और गार्डनर पदों के लिए 10वीं पास और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे.

आयुसीमा और चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए कुछ श्रेणियों में आयुसीमा तय की गई है.

बालवाटिका, एलडीसी, नर्स और सुपरवाइजर पदों के लिए आयुसीमा का उल्लेख नहीं किया गया है.

ग्रुप डी स्टाफ, वॉचमैन और गार्डनर पदों पर आवेदन करने वाले फ्रेश उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुभवी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष रखी गई है.

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के चरणों से गुजरना होगा.

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250 का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा.

आखिरी तारीख न चूकें

इच्छुक उम्मीदवार 2 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं. देरी से पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र समय पर स्कूल के पते पर भेजना सुनिश्चित करें.

अधिक जानकारी के लिए

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और योग्यता की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को आर्मी पब्लिक स्कूल जोरहाट की आधिकारिक वेबसाइट www.apsjorhat.org पर जाने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल (GD) के 391 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवा 4 नवंबर तक करें अप्लाई

    follow whatsapp