मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर निकली वैकेंसी, 67700 रुपए मिलेगी मंथली सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

AIIMS Nagpur Recruitment 2025: AIIMS में नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एम्स नागपुर की यह भर्ती खास तौर से मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए है.
कुल 73 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 73 पद भरे जाएंगे. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 20 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 23 पद, एससी के लिए 14 पद, एसटी के लिए 8 पद तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 8 पद आरक्षित किए गए हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD/MS/MDS/DNB आदि) होनी चाहिए. साथ ही, अभ्यर्थी को नियुक्ति से पहले NMC, MCI, MMC या DCI से पंजीकृत होना जरूरी है. बिना वैध पंजीकरण के आवेदन मान्य नहीं होगा.
यह भी पढ़ें...
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11 के तहत 67,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त संस्थान के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी मिल सकते हैं.
क्या होनी चाहिए ऐज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम ऐज लिमिट 45 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार ऐज में छूट प्रदान की जाएगी. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष तथा दिव्यांगजन को 10 वर्ष तक की आयु में छूट दी जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी. उम्मीदवारों को एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsnagpur.edu.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पटवारी के 79 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस