AAI Recruitment 2025: अगर आप एयरपोर्ट पर काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 3 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट (एयरपोर्ट सिस्टम) के लिए की जा रही हैं. उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा.
योग्यता और अनुभव
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.
इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, टेंडरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स से संबंधित 3 से 8 साल का अनुभव होना चाहिए.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन एजुकेशन क्वालिफिकेशन, अनुभव, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
क्या है ऐज लिमिट
इस भर्ती के लिए ऐज लिमिट पदानुसार निर्धारित की गई है. जूनियर कंसल्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है, जबकि कंसल्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 16 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा. कंसल्टेंट पद पर नियुक्त उम्मीदवार को प्रति माह ₹1,20,000 का वेतन मिलेगा, जबकि जूनियर कंसल्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को ₹1,00,000 प्रति माह वेतन दिया किया जाएगा. यह नियुक्ति एक वर्ष के अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर की जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले AAI की वेबसाइट पर जाएं.
“Engagement for Consultant for AAI on contract basis in Airport System” वाले लिंक पर क्लिक करें.
“To Register” के सामने “Click Here” पर जाएं.
पोस्ट चुनें और नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
जिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी भरें.
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें.
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
ADVERTISEMENT
