UP Anganwadi Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में निकलेंगी 69000 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी विभाग में 69,000 से अधिक पदों पर भर्ती शुरू करने जा रही है. 12वीं पास महिलाओं के लिए बिना परीक्षा सीधे शैक्षणिक अंकों के आधार पर चयन होगा. महिलाएं अपने गांव या वार्ड से ही आवेदन कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT

UP Anganwadi Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश की महिलाएं जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रही थीं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी विभाग में करीब 69,000 पदों पर बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस भर्ती में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 7,952 और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 61,254 पदों को भरा जाएगा.
यह भर्ती प्रक्रिया सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से चलाई जाएगी. बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. संबंधित जिले में कितने पद रिक्त हैं, इसकी जानकारी जल्द ही आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल (upanganwadibharti.in) पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
कौन-कौन कर सकेगा आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल महिलाएं ही आवेदन करने की पात्र होंगी. अभ्यर्थी महिला की मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना जरूरी है. साथ ही, ऐज लिमिट 18 से 35 साल तय की गई है.
यह भी पढ़ें...
इसके अलावा महिलाएं उसी ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड (शहरी क्षेत्र) से आवेदन कर सकेंगी जहां वे रहती हैं. शादी शुदा महिलाएं अपने ससुराल के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर ही आवेदन करने की पात्र होंगी. अगर किसी ग्राम पंचायत में पात्र महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं तो चयन न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा.
क्या हहै सेलेशन प्रोसेस
इस आंगनवाड़ी भर्ती में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. महिलाओं का सिलेक्शन पूरी तरह उनके शैक्षणिक अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसमें 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में मिले मार्क्स को देखा जाएगा और उसी के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.
हालांकि, भर्ती में कुछ जरूरी नियमों का पालन भी किया जाएगा. सबसे पहले, 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगी. इसके अलावा, जो महिलाएं पहले से आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में काम कर रही थीं और उन्होंने बिना अनुमति तीन महीने से ज्यादा छुट्टी ली है, या जिन पर काम में लापरवाही का आरोप है, उन्हें भी इस भर्ती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पहले से कार्यरत सहायिकाओं को मिलेगा लाभ
सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 50% पदों को वर्तमान में कार्यरत सहायिकाओं के माध्यम से भरा जाएगा. ऐसे में वे सहायिकाएं जो पिछले पांच सालों से लगातार काम कर रही हैं, वे वर्कर बनने के लिए आवेदन कर सकेंगी.
इस भर्ती में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हैं और तलाकशुदा, विधवा या परित्यक्ता हैं.
जल्द आएगा नोटिफिकेशन
भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही पोर्टल पर जारी की जाएगा. ऐसे में इच्छुक महिलाएं अभी से अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखना शुरू कर दें.