लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पटवारी के 79 पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

निष्ठा ब्रत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पटवारी समेत विभिन्न ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 79 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

DDA Recruitment: दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पटवारी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीडीए पटवारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 2025, शाम 6 बजे तक DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जान लें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स 

दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी की इस भर्ती अभियान के तहत पटवारी (ग्रुप-सी) के कुल 79 पदों को भरा जाएगा. इनमें सामान्य वर्ग के लिए सबसे अधिक 33 पद तय  किए गए हैं. इसके अलावा ओबीसी वर्ग के लिए 22 पद, एससी (SC) वर्ग के लिए 12 पद, ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए 08 पद और एसटी (ST) वर्ग के लिए 04 पद आरक्षित हैं. इस तरह कुल मिलाकर सभी श्रेणियों में 79 रिक्तियां शामिल हैं.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान, और हिंदी या उर्दू भाषा की जानकारी भी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें...

उम्मीदवार की ऐज 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें. 

कितनी मिलेगी सैलरी

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे लेवल-3 के अंतर्गत 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होंगी .

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस? 

डीडीए पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो नॉन रिफंडेबल है. वहीं एससी (SC), एसटी (ST), महिला, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए  का शुल्क तय किया गया है, जो रिफंडेबल होगा. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

डीडीए पटवारी भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के माध्यम से किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 2 घंटे 15 मिनट की होगी, जिसमें 200 मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है, जैसे सामान्य ज्ञान (30 प्रश्न), तर्कशक्ति यानी रीजनिंग (35 प्रश्न), अंग्रेज़ी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन (30 प्रश्न), हिंदी या उर्दू भाषा और कॉम्प्रिहेंशन (30 प्रश्न), प्रासंगिक अधिनियमों का ज्ञान (25 प्रश्न) और कंप्यूटर नॉलेज (20 प्रश्न). प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. हालांकि, कंप्यूटर ज्ञान सेक्शन के अंक मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे, यानी इसके अंक केवल योग्यता जांचने के लिए होंगे.

यह भी पढ़ें: POWERGRID और CTUIL में 221 इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर होने जा रही है बड़ी भर्ती, पोस्ट और एलिजिबिलिटी की सारी डिटेल जानिए

    follow whatsapp