अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar) ने 2025 में तकनीकी और प्रशासनिक क्षेत्रों में नए और योग्य कर्मचारियों को जोड़ने के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. बता दें कि संस्थान ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें कुल 101 पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
योग्यता और अनुभव
IIT भुवनेश्वर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रत्येक नॉन टीचिंग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं और अनुभव तय किए गए हैं. इनमें मास्टर डिग्री, ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई सहित विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक क्षेत्रों से संबंधित योग्यताएं शामिल हैं.
इसके अलावा, उम्मीदवार के पास किसी सरकारी, अर्ध-सरकारी, ऑटोनोमस इंस्टीटूशन, PSU या प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का अनुभव होना जरूरी है. यह अनुभव पद के अनुसार कम से कम 1 साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक का हो सकता है.
इन पदों पर होगी भर्ती
इन भर्ती में अलग-अलग विभागों और काम के हिसाब से उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. इसमें लाइब्रेरियन का 1 पद, मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, स्टूडेंट काउंसलर के 2 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का 1 पद और असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के 6 पद शामिल हैं. इसके अलावा असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) का 1 पद, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट के 8 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (फुटबॉल/वॉलीबॉल) का 1 पद और स्टाफ नर्स का 1 पद भी है.
इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 1-1 पद, जूनियर इलेक्ट्रॉनिक्स और मीडिया इंजीनियर का 1 पद, जूनियर टेक्नीशियन के 25 पद हैं. इसके अलावा जूनियर एलबी असिस्टेंट के 7 पद, जूनियर टेक्नीशियन (सिस्टम) के 3 पद और जूनियर टेक्नीशियन (नेटवर्क) का 1 पद भी है.
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के कुल 4 पद हैं, वहीं असिस्टेंट रजिस्ट्रार (F&A) का 1 पद है. प्राइवेट सेक्रेटरी और असिस्टेंट करियर डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के 1-1 पद हैं. इसके अलावा, जूनियर सुपरीटेंडेंट के 8 पद, जूनियर असिस्टेंट के 13 पद, जूनियर अकाउंट्स सुपरीटेंडेंट का 1 पद और जूनियर अकाउंटेंट के 3 पद शामिल हैं. मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 7 पद भी इस भर्ती में हैं.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तय किया गया है. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, महिला उम्मीदवारों और IIT भुवनेश्वर के नियमित कर्मचारियों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह छूट दी गई है.
क्या है चयन प्रक्रिया
IIT भुवनेश्वर गैर-शिक्षण पदों के लिए चयन प्रक्रिया संस्थान द्वारा निर्धारित की जाएगी. इसमें आवेदन पत्रों की प्रारंभिक जांच, लिखित परीक्षा, स्किल्स टेस्ट या ट्रेड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू जैसे चरण शामिल हो सकत हैं.
कैसे करें आवेदन?
IIT भुवनेश्वर के आधिकारिक करियर पोर्टल पर जाएं.
भर्ती से संबंधित अधिसूचना (Non-Teaching Recruitment 2025) खोलें.
Register/Login विकल्प पर क्लिक करके नया पंजीकरण करें या लॉगिन करें.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि.
यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस...1815 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती शुरू, सिर्फ इस उम्र के लोग कर सकेंगे अप्लाई
ADVERTISEMENT









