Free AI courses 2025: आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे चर्चित टेक्नॉलजी बन चुकी है. कंपनियां एआई स्किल्स वाले युवाओं को प्राथमिकता दे रही हैं और अच्छी सैलरी पर हायर कर रही हैं. अच्छी खबर यह है कि अब आप घर बैठे ही मुफ्त ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से प्लेटफ़ॉर्म और संस्थान यह सुविधा दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आईआईटी मद्रास और स्वयम् पोर्टल
शिक्षा मंत्रालय के स्वयम् (SWAYAM) पोर्टल पर आईआईटी मद्रास ने पांच खास कोर्स डिजाइन किए हैं. इनमें AI/एमएल यूजिंग पाइथन, क्रिकेट एनालिटिक्स विद AI, AI इन केमिस्ट्री, AI इन फिजिक्स और AI इन अकाउंटिंग जैसे विषय शामिल हैं. आपको बता दें कि ये सभी कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं और पूरा करने पर आधिकारिक सर्टिफिकेट भी मिलता है.
गूगल का जेनेरेटिव AI लर्निंग पाथ
गूगल क्लाउड पर जेनेरेटिव AI लर्निंग पाथ्स उपलब्ध हैं. इनमें इंट्रोडक्शन टू जेनेरेटिव एआई, लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स, रिस्पॉन्सिबल एआई और इमेज जेनरेशन जैसे टॉपिक्स शामिल हैं. कोर्स पूरा करने के बाद गूगल की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलता है जो नौकरी के लिए काफी फायदेमंद है.
माइक्रोसॉफ्ट के फ्री कोर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने भी AI ट्रेनिंग के लिए कई मुफ्त प्रोग्राम शुरू किए हैं. इनमें एज्योर AI फंडामेंटल्स सबसे लोकप्रिय है. इसके अलावा AI एंड एमएल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है जिसका शुरुआती एनरोलमेंट फ्री है. साथ ही AI फॉर बिगिनर्स नामक कोर्स भी है जिसमें 12 हफ्तों तक AI के बेसिक से एडवांस कॉन्सेप्ट पढ़ाए जाते हैं.
आईबीएम स्किल्सबिल्ड प्लेटफ़ॉर्म
आईबीएम एक ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म है जहां हजारों मुफ्त कोर्स उपलब्ध हैं. इनमें AI, डेटा एनालिसिस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी जाती है. पूरा करने पर छात्रों को आईबीएम का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है जो दुनियाभर में मान्य है.
एनपीटीईएल (NPTEL) द्वारा आईआईटी और आईआईएससी कोर्स
एनपीटीईएल (NPTEL) प्लेटफ़ॉर्म पर आईआईटी और आईआईएससी के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए AI और मशीन लर्निंग कोर्स मुफ्त में उपलब्ध हैं. सीखने के लिए कोई शुल्क नहीं है हालांकि आधिकारिक सर्टिफिकेट पाने के लिए एग्ज़ाम देना पड़ता है जिसकी फीस लगभग Rs.1,000 है.
सरकार की इंडिया AI मिशन पहल
भारत सरकार ने इंडिया एआई मिशन के तहत देशभर में 10 लाख लोगों को मुफ्त AI ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है. इस पहल का मकसद है कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी लोग AI टेक्नॉलजी सीख सकें. इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
यूपी सरकार की AI प्रज्ञा योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने AI प्रज्ञा योजना (AI Pragya Yojana) की शुरुआत की है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और एचसीएल (HCL) जैसी कंपनियां साझेदार हैं. इस प्रोग्राम के जरिए लाखों युवाओं को डिजिटल और AI स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे बेहतर रोजगार हासिल कर सकें.
यह भी पढ़ें: हरियाणा लोक सेवा आयोग में 225 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए होगी ये योग्यता
ADVERTISEMENT
