घर की कुंडी लगाकर चला गया मोहन, कुएं के पास जाकर जोर से बोला जय बजरंगबली और कूद गया... क्यों किया उसने?

यूपी के झांसी से एक चौंकाने वाला सामने आया है. बीड़ी जलाने के लिए परिजनों ने मचिस देने से मना किया तो गुस्से में आकर शख्स ने जय बजरंगबली कहकर कुएं में छलांग लगा दी. यूसैक की अफ़सोस यूसैक की मौत हो गई.

Jhansi News

प्रमोद कुमार गौतम

05 Dec 2025 (अपडेटेड: 05 Dec 2025, 05:33 PM)

follow google news

Jhansi News: झांसी में 36 साल का मोहन सिंह (मोनू) पेंटिंग का काम करता था. मोहन को शराब पीने की लत थी. गुरवार को मोहन शराब पीकर घर पहुंचा. बीड़ी जलाने के लिए घर वालों से माचिस मांगने लगा. घर वालों ने माचिस देने से उसे मना कर दिया. नशे में धुत मोहन घरवालों से लड़ने लगा. अचानक वह बीड़ी गैस से जलाने पहुंच गया. गैस भी जलाने से घर वालों ने मना किया तो वह गुस्से में आ गया. नाराज होकर वह घर की कुंडी बाहर से लगाकर भाग गया.

यह भी पढ़ें...

जय बजरंगली बोल मोहन कूद गया कुएं में 

मोहन उदास था. पता नहीं उसके मन में क्या चल रहा था. वह एक कुएंके पास जाकर खड़ा हो गया. उसके मन में पता नहीं सूझा. जोर से उसने जय बजरंगबली बोला और कुएं में कूंद गया. यह देख वहां अफरा तफरी मच गई. मोहन को कुएं में कूदता देख लोग शोर मचाने लगाए. इसे बीच कसी ने घरवालों को बता दिया कि मोहन कुएं में कूद गया है. घर वाले भागते हुए पहुंचे.

नहीं बच पाई मोहन की जान

घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में मोहन को बचाने की भरसक कोशिश की गई. डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद मोहन की लाश को किसी तरफ कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. मृतक का भाई भवानी सिंह भाजपा नेता है.  

मोहन के जाने के बाद मां लक्ष्मी अब बस रो रही

मोहन के जाने के बाद उसकी मां लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां लक्ष्मी ने रोते हुए बताया कि 'मेरा बेटा शराब पीता था. वह मचिस मांग रहा था बीड़ी जलाने के लिए. मचिस जलाने से मना किया तो वह गैस जलाने लगा. हमने मना कर दिया. वह गुस्से में आ गया. घर की कुंडी बाहर से लगाकर भाग गया और जय बजरंगबली कहकर कुएं में कूंद गया.'

CO लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि मोहन सिंह कुएं में कूद गया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर आया था. उसे समझाया जा रहा था और शराब पीने से मना किया गया तो वह कुएं में कूद गया. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. 

ये भी पढ़ें: झांसी के वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम! इस वायरल List की हकीकत तो अब जाकर पता चली

    follow whatsapp