UPSIFS Courses: उत्तर प्रदेश अब फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में एक नई राजधानी के रूप में उभर रहा है. लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (UPSIFS) युवाओं को न केवल अपराध जांच के आधुनिक तकनीकी कौशल सिखा रहा है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित, वैज्ञानिक और नवाचार आधारित भविष्य की दिशा भी दिखा रहा है. UPSIFS एक बहुआयामी संस्थान है जो विज्ञान, कानून और तकनीक के संगम से तैयार हो रहे कोर्सेस के माध्यम से छात्रों को ग्लोबल स्तर की शिक्षा दे रहा है. यहां फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, लॉ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च पर भी जोर दिया जाता है.
ADVERTISEMENT
इन कोर्सेस से बनाएं भविष्य
बी.एससी.–एम.एससी. फॉरेंसिक साइंस (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स): इस कोर्स में प्रवेश NFAT, NEET और CUET (UG) के अंकों के आधार पर होगा. यह कोर्स छात्रों को अपराध स्थलों की जांच, DNA विश्लेषण, टॉक्सिकोलॉजी और डिजिटल फॉरेंसिक्स में एक्सपर्ट बनाता है.
बी.एससी. एलएल.बी (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम): इस कोर्स के लिए चयन CLAT, CUET, JEE Mains और AILET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से होगा. यह कोर्स फॉरेंसिक और कानून का मिश्रण प्रदान करता है.
बी.टेक.–एम.टेक. इन कंप्यूटर साइंस (साइबर सिक्योरिटी स्पेशलाइजेशन): इस तकनीकी कोर्स में प्रवेश JEE (Mains) और (Advanced) के आधार पर होगा. इसमें छात्रों को डिजिटल अपराध, डेटा सुरक्षा और नेटवर्क डिफेंस के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी.
एम.एससी. फॉरेंसिक साइंस (2 वर्षीय कोर्स): यह मास्टर डिग्री NFAT और CUET (PG) के आधार पर मिलती है और छात्रों को गहन रिसर्च और फील्ड वर्क का अनुभव देती है.
एल.एल.एम. (क्रिमिनल लॉ एंड जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, साइबर लॉ एंड साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन – 1 साल): इन कोर्सेज में CLAT (PG), CUET (PG) और AILET के आधार पर एडमिशन होता है. यह क्रिमिनल लॉ और न्याय प्रशासन में करियर के इच्छुक छात्रों के लिए परफेक्ट है.
एम.टेक. (एआई एंड डेटा साइंस – साइबर सिक्योरिटी में स्पेशलाइजेशन): इस कोर्स में GATE और CUET (PG) जैसे एग्जाम्स के आधार पर प्रवेश होता है. इसमें छात्रों को AI और डेटा विश्लेषण की मदद से साइबर अपराधों की जांच सिखाई जाती है.
स्पेशल प्रोग्राम्स और सर्टिफिकेट कोर्सेस
संस्थान न केवल डिग्री कोर्स प्रदान करता है बल्कि कई एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी चला रहा है जैसे:
IFDP – फॉरेंसिक में नवीनतम ट्रेंड्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी और डेटा प्रोटेक्शन
एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन साइबर थ्रेट्स, डिजिटल फॉरेंसिक्स एंड लीगल रिस्पॉन्स
लॉ विद लैब्स: साइबर फॉरेंसिक इन प्रैक्टिस (प्रैक्टिकल आधारित कोर्स)
क्यों UPSIFS है करियर के लिए बेस्ट चॉइस?
उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस देश का पहला ऐसा संस्थान है जो 'Law with Labs' जैसे इनोवेटिव मॉडल पर आधारित है. यहां कानून की पढ़ाई के साथ-साथ फॉरेंसिक लैब्स में वास्तविक केस वर्क का भी प्रशिक्षण मिलता है. इससे छात्र न केवल थ्योरी में निपुण बनते हैं, बल्कि असली दुनिया में कार्य करने के लिए भी तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर के विभोर भारद्वाज ने AI की मदद से सिविल सेवा में कैसे लाई 19वीं रैंक...कमाल की इनकी सक्सेस स्टोरी
ADVERTISEMENT
