शामली: 30 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप

शामली जिले में 30 वर्षीय एक महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने रविवार, 26 दिसंबर को बताया कि महिला…

भाषा

• 09:51 AM • 26 Dec 2021

follow google news

शामली जिले में 30 वर्षीय एक महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने रविवार, 26 दिसंबर को बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के विवाद के चलते उनके दामाद ने बेटी की हत्या की है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि जिले के मनिहरण इलाके में भूमिका अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी और वह शनिवार, 25 दिसंबर को मृत मिली थी.

अधिकारियों ने बताया कि उसके पिता, नोएडा निवासी अनिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति और चार अन्य ने दहेज के खातिर उनकी बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला के परिजनों ने प्रदर्शन किया.

नोएडा: टेलरिंग का काम करने वाले शख्स की ‘चाकू से गोदकर हत्या’, पुलिस ने क्या बताया?

    follow whatsapp