सहारनपुर और बुलंदशहर में हुए दो एनकाउंटर में मारे गए 2 बदमाश, कौन थे ये सिराज और पीटर?

उत्तर प्रदेश में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत बड़ी कार्रवाई. सहारनपुर में 1 लाख का इनामी शूटर सिराज अहमद और बुलंदशहर में 50 हजार का इनामी पीटर एनकाउंटर में मारे गए.

UP Encounter news.

संतोष शर्मा

• 09:03 AM • 21 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी क्रम में 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात यूपी पुलिस और एसटीएफ (UP STF) ने दो अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया है. सहारनपुर में 1 लाख रुपये का इनामी शूटर सिराज अहमद ढेर हुआ, तो वहीं बुलंदशहर में 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे जुबैर उर्फ पीटर को पुलिस ने मार गिराया है.

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर एनकाउंटर में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी सिराज अहमद को किया ढेर

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ (UP STF) और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मारा गया बदमाश सिराज अहमद सुल्तानपुर का रहने वाला था और उस पर हत्या जैसे गंभीर मामलों में 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से छिपकर सहारनपुर के गंगोह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया है. घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

सिराज पर हत्या, हत्या के प्रयास और एनएसए (NSA) जैसे संगीन धाराओं में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. वह सुल्तानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. सिराज के पास से दो पिस्टल (30 बोर और 32 बोर), भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 2 वाई-फाई डोंगल बरामद हुए हैं.

बुलंदशहर एनकाउंटर में 47 केस वाला पीटर ढेर

दूसरी बड़ी कार्रवाई बुलंदशहर में हुई. यहां थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान जुबैर ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. जवाबी फायरिंग में जुबैर को गोली लगी और जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. जुबैर मेरठ का रहने वाला था. हाल ही में उसने बुलंदशहर में एक व्यक्ति से मोबाइल और नकदी लूटी थी और एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था.

जुबैर उर्फ पीटर पर मेरठ, हापुड़, बिजनौर, दिल्ली, गाजियाबाद और हल्द्वानी समेत कई जिलों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर के करीब 47 मुकदमे दर्ज थे. इसके पास से बिना नंबर की एचएफ डीलक्स बाइक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. इन दोनों एनकाउंटर्स ने एक बार फिर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है.

    follow whatsapp