वो बच्चियों की खूबसूरती से चिढ़ती थी. कोई उससे ज्यादा न खूबसरत हो जाए इस बात का उसे डर था. इस पागलपन में उसने 2 साल के अंदर 4 बच्चों को मार दिया. इनमें उसका बेटा भी शामिल है. ये महिला कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की साइको चाची पूनम है. पूनम को डर था कि उसके परिवार और रिश्तेदारी में कहीं कोई उससे ज्यादा सुंदर ना हो जाए इसलिए वह वारदात को अंजाम देती रही. साइको पूनम को लेकर डेली नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी के पति ने बताया है कि पूनम को एक बार वह शामली जिले के कैराना में तांत्रिक के पास लेकर आया था. इस मामले में पानीपत पुलिस ने अपना बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि इस मामले में तांत्रिक का कोई कनेक्शन नहीं है. पुलिस ने हर तरह से जांच कर ली है. पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर चुकी है. तांत्रिक ने बताया है कि पूनम को उसके ससुराल के लोग एक बार लेकर आये थे. ससुराल के लोगों को लगता था कि पूनम पर कोई ऊपरी साया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पति का कहना है कि पूनम पर कोई साया नहीं था, वो ड्रामेबाज थी. हत्या के बाद नाटक करती थी.
एकदशी के दिन पूनम करती थी हत्या
जांच में एक अजीबोगरीब बात सामने आई. जांच में पता चला है कि पूनम ने एकादशी वाले दिन ही बच्चों की हत्या करती थी. जिन-जिन बच्चों को उसने मारा, उस दिन एकादशी थी. साथ ही सारी हत्या करने का तरीका भी एक ही था.
पूनम बच्चों की हत्या से पहले होशो हवास खो देती थी. लेकिन कत्ल करने के बाद साइको किलर पूनम हस्ती मुस्कुराती, जश्न मनाती थी. पुलिस के मुताबिक पूनम को एक अजीब सी शांति और सुकून मिलता था.
एमए पॉलिटिकल साइंस तक की थी पूनम ने पढ़ाई
यह भी सामने आया कि पूनम बेहद पढ़ी-लिखी थी. उन्होंने एमए पॉलिटिकल साइंस तक की पढ़ाई की थी. परिवार को भी समझ नहीं आया कि इतनी खूबसूरत महिला के अंदर ऐसा खतरनाक विचार कैसे पैदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसा अब्दुल और ब्लेड से काट दिया सृष्टि का गला... फिर दोनों के बीच एक साल वाली ये बात पता चली
ADVERTISEMENT









