संभल: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने छत से मारे पत्थर, तीन घायल

संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला और पथराव किया गया जिसमे तीन…

भाषा

• 03:15 PM • 24 Nov 2022

follow google news

संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला और पथराव किया गया जिसमे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज और चार कांस्टेबल हत्या के प्रयास के अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार करने गई थी लेकिन उसके परिजन इस पुलिस टीम से भिड़ गये और उन्होंने अभियुक्त को भगाने का प्रयास किया.

उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा घर की छत से पुलिस टीम पर पथराव भी किया और इस संघर्ष में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. उनके अनुसार उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर एएसपी के अलावा कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई.

पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई. घायल चौकी इंचार्ज तथा पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. मिश्रा के मुताबिक इस मामले में 10 लोगो के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखीमपुर खीरी: सेल्फी विथ गड्ढा, सड़क के गड्ढों को सही कराने के लिए लोग कर रहे ये अनूठा काम

    follow whatsapp