UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर दी. पिता ने अपनी ही बेटी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने नाबालिग किशोरी के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि किशोरी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसके पिता को पसंद नहीं था.
नूर मोहम्मद ने बेटी को मार डाला
ये पूरा मामला थाना रोजा क्षेत्र के सूतनेरा गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले नूर मोहम्मद की 17 साल की नाबालिग बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. किशोरी प्रेमी संग शादी करना चाहती थी और इसके लिए लगातार जिद भी कर रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी घटना वाले दिन आरोपी पिता ने बेटी को फोन पर प्रेमी से बात करते हुए देख लिया. इसके बाद गुस्से में आए पिता ने डंडे से वार करके अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.
नाबालिग बेटी की हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस नाबालिग बेटी की हत्या की आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर राजेश द्विवेदी (एसपी) ने बताया, पिता ने बेटी की हत्या की है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश जारी हैं. जल्द ही आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT









