पुलिस की गाड़ी पलटी तो SI की पिस्टल छीन भागने लगा शाहबाज फिर मारा गया, क्या किया था इसने?

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की कथित तौर पर हत्या करने वाला शाहबाज नामक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा…

विनय पांडेय

• 02:49 AM • 20 Sep 2023

follow google news

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की कथित तौर पर हत्या करने वाला शाहबाज नामक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. आपको बता दें कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी. मगर तभी पुलिस की गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया, जिसके बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. आरोप है कि इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए शाहबाज ने एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए वह खेतों में भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश में एक न सुनी. फिर बाद में पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाहबाज ढेर हो गया.

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि शाहजहांपुर में बीते मंगलवार को कुछ बदमाश एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में लूट के इरादे से घुसे. इस दौरान 35 वर्षीय प्रोफेसर आलोक गुप्ता जाग गए, उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी गई.

हत्याकांड के बाद था तनाव का माहौल

इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल था. इलाके के लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का बदमाश के साथ एनकाउंटर चल रहा था. फिलहाल बदमाश को एनकाउंटर में ढेर करने वाली टीम को एडीजी की तरफ से 50000 रुपये और पुलिस अधीक्षक (शाहजहांपुर) की तरफ से 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस ने विस्तार से ये बताया

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया, “जब गिरफ्तार किए गए हत्यारे शाहबाज को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ले जा रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी के सामने जानवर आ गया, जिसके बाद गाड़ी असंतुलित हो गई. इसी दौरान शाहबाज ने सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायर करता हुआ खेतों में भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन इसके बाद भी उसने पुलिस पर फायर जारी रखा. बाद में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश ढेर हो गया. पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उसे डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया.”

    follow whatsapp