सीमा हैदर और अंजू के चक्कर में फंसे रहे, दूसरी तरफ शाहजहांपुर में आ गई दक्षिण कोरियाई बहू
Shahjahanpur News: पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के लिए पाक से भारत आ गई तो वहीं यूपी के बलिया और जालौन से संबंध…
ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News: पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के लिए पाक से भारत आ गई तो वहीं यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखने वाली अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान चली गई. ये दोनों मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी बीच यूपी के शाहजहांपुर से भी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दक्षिण कोरियाई लड़की, भारतीय लड़के पर अपना दिल दे बैठी और दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अब दोनों ने शादी भी कर ली है.
दरअसल दक्षिण कोरिया युवती किम बोह नी ने बीते शुक्रवार को पुवायां तहसील के गांव उदना के रहने वाले सुखजीत सिंह के साथ शादी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, सुखजीत सिंह के पिता बलदेव सिंह किसान हैं. बता दें कि 28 साल का सुखजीत सिंह 6 साल पहले काम की तलाश में दक्षिण कोरिया गया था. वह वहां बुसान के एक कॉफी शॉप में काम करता था. इसी दौरान 30 साल की किम बोह नी भी दूसरे विभाग में काम करती थी. वहीं दोनों के बीच प्यार हो गया और आज 6 साल बाद दोनों ने शादी कर ली.
भाषा बनी समस्या तो यूं निकाला रास्ता
मिली जानकारी के मुताबिक, सुखजीत सिंह की मुलाकात किम से कॉफी की दुकान में काम करने के दौरान हुई थी. किम उसी दुकान में बिलिंग सेक्शन में काम किया करते थे. सुखजीत सिंह के मुताबिक, उनके और किम के बीच भाषा की दिक्कत आ रही थी. इसे दूर करने के लिए उन्होंने कोरियन भाषा सीखना शुरू कर दिया. सुखजीत सिंह बताते हैं कि उन्होंने 4 महीनों में ही कोरियन भाषा पर अच्छी पकड़ बन ली और भाषा की ये समस्या दूर कर ली.
यह भी पढ़ें...
4 साल से साथ रह रहे थे दोनों
मिली जानकारी के मुताबिक, सुखजीत सिंह और किम पिछले 4 सालों से कोरिया में साथ ही रह रहे थे. अब परिजनों की सहमति के बाद दोनों ने शादी कर ली है. दोनों पिछले काफी समय से शादी की तैयारियां भी कर रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 महीने पहले सुखजीत कोरिया से घर लौट आए. दूसरी तरफ किम भी 2 महीने पहले दिल्ली अपने दोस्ते के पास आ गई. इसके बाद किम शाहजहांपुर की तहसील पुवायां आ गई.
शुक्रवार को पुवायां के गुरुद्वारा नानक बाग में दोनों की शादी हुई. आपको बता दें कि सुखजीत की मां हरजिंदर कौर घर का काम संभालती हैं. उनका एक छोटा भाई जगजीत सिंह है, जो किसानी करता है.
सुखजीत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी किम को भारत की ओर से 5 साल का वीजा दिया गया है और वह 3 महीने के लिए यहां आई हैं. फिलहाल गांव उदना में रहते हुए किम को 2 महीने पूरे हो चुके हैं. अपना समय पूरा होने के बाद यानी 1 महीने बाद वह दक्षिण कोरिया वापस लौट जाएगी. इसके बाद वह फिर से भारत आएंगी. बाद में दोनों लोग दक्षिण कोरिया जाएंगे. सुखजीत के मुताबिक, उनके आगे की योजना अपनी पत्नी के साथ दक्षिण कोरिया में ही बसने की है.