संतोष पागल....भोजपुरी का ये सुपरहिट गाना झूमने पर कर देगा मजबूर, व्यूज देखकर दिमाग घूम जाएगा
भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का सुपरहिट गाना 'संतोष पागल' रिलीज के एक साल बाद भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. अंकुश राजा और शिवानी सिंह का यह मजेदार भोजपुरी गाना आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का सुपरहिट गाना 'संतोष पागल' रिलीज के एक साल बाद भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. अंकुश राजा और शिवानी सिंह का यह मजेदार भोजपुरी गाना आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. अपने अनोखे बोल, धमाकेदार म्यूजिक और मजेदार म्यूजिक वीडियो के दम पर यह गाना कई सुपरहिट भोजपुरी गानों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यूट्यूब पर इस गाने ने अब तक 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.
29 अगस्त 2024 को अंकुश पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘कल सुबह आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से एकदम फनी अंदाज में ‘संतोष पागल’ लेके आ रहे हैं.’ इस गाने के साथ शिवानी सिंह और अनीशा पांडे को भी अंकुश राजा ने टैग किया था. गाने को अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने गाया है. जबकि अंकुश के साथ इसमें अनीशा पांडे एक्ट करते नजर आई हैं. ‘संतोष पागल’ गाने को यादव लल्लू ने लिखा है और श्याम सुंदर ने इसका म्यूजिक बनाया है.
गाने का म्यूजिक वीडियो इसकी जान है. अंकुश राजा और अनीशा पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांधे रखता है. वीडियो में हल्का-फुल्का ह्यूमर, रंग-बिरंगे सेट्स, और मजेदार डांस मूव्स हैं, जो इसे युवाओं के बीच खासा पॉपुलर बनाते हैं. संतोष पागल’ की वायरल होने की सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया है. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसी प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने पर बनी रील्स ने इसे घर-घर तक पहुंचा दिया. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के युवा इस गाने के दीवाने हो गए हैं और इसे अपनी रील्स में जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
‘संतोष पागल’ ने यूट्यूब पर 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर कई पुराने भोजपुरी हिट गानों को पीछे छोड़ दिया है. यह गाना न केवल बिहार और उत्तर प्रदेश में, बल्कि देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में बसे भोजपुरी प्रेमियों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने ने कई मशहूर भोजपुरी गानों, जैसे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के कुछ हिट ट्रैक्स, को व्यूज के मामले में कड़ी टक्कर दी है.