मेरठ में देवर शादाब के साथ शहनुमा मिली आपत्तिजनक हालत में, मोहम्मद सोनू को ये पसंद नहीं आया उसने कांड कर दिया
Meerut Shadab Hatyakand: मेरठ में अवैध संबंधों और बदले की भावना से प्रेरित एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई. शहनुमा की मौत के बाद सोनू ने शादाब की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया, लेकिन बिलाल अभी फरार है.
ADVERTISEMENT

Meerut Shadab Hatyakand
Meerut Shadab Hatyakand: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम और बदले की आग में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह मामला अवैध संबंधों और शक का है, जिसने दो परिवारों को तबाह कर दिया. लगभग एक महीने पहले, शादाब (20) को उसकी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा गया था. इस घटना के अगले ही दिन शहनुमा का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. शहनुमा के मायके वालों ने इसके लिए उसके पति मोहसिन और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.









