पाकिस्तान के साथ जंग के हालात के बीच सब्जी, दालों की कीमत को लेकर आई बड़ी जानकारी

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सब्जी और दालों की कीमतों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जानिए क्या है ताजा अपडेट और क्या हो सकता है असर.

File pic

यूपी तक

• 02:39 PM • 09 May 2025

follow google news

India Pakistan news: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच देशवासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. सरकार के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि देश में सब्जियों, दालों और अन्य जरूरी खाद्य सामग्रियों की कोई कमी नहीं है. सभी प्रमुख शहरों में इन वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और कीमतों की बारीकी से निगरानी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

सरकारी सूत्रों के हवाले से बिजनेस टुडे टीवी ने बताया कि दालों और सब्जियों जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति सुचारु है और केंद्र सरकार राज्यों के खाद्य सचिवों और प्रमुख थोक व्यापारियों के साथ आज से बैठकें शुरू कर रही है, ताकि कालाबाजारी, जमाखोरी और अफवाहों पर रोक लगाई जा सके. खासतौर पर शहरी इलाकों में गलत सूचनाओं के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए जा रहे हैं.

पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव चरम पर

यह आश्वासन ऐसे वक्त में आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, उदमपुर समेत 15 शहरों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Live: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अखिलेश यादव ने दिया विस्फोटक बयान

इसके बाद से देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर जहां चिंता बनी हुई है, वहीं आम जनता के बीच खाद्य वस्तुओं की किल्लत और महंगाई को लेकर भी अफवाहें फैलने लगी थीं. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आपूर्ति व्यवस्था स्थिर है और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. 

सरकार की प्राथमिकताएं

  • सब्जियों और दालों की कीमतों की निगरानी
  • जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के निर्देश
  • राज्यों के साथ समन्वय बैठकों की शुरुआत
  • शहरी क्षेत्रों में अफवाहों पर नियंत्रण
  • सप्लाई चैन को हर हाल में बनाए रखने की रणनीति

सरकार का यह आश्वासन ऐसे समय में आया है जब देश की सीमाओं पर सैन्य गतिविधियां तेज हैं, लेकिन आम लोगों के लिए यह भरोसे की बात है कि उनकी थाली में जरूरी चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

    follow whatsapp