Meerut Shadab Hatyakand: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम और बदले की आग में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह मामला अवैध संबंधों और शक का है, जिसने दो परिवारों को तबाह कर दिया. लगभग एक महीने पहले, शादाब (20) को उसकी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा गया था. इस घटना के अगले ही दिन शहनुमा का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. शहनुमा के मायके वालों ने इसके लिए उसके पति मोहसिन और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT
इस बीच शादाब का पड़ोसी और दोस्त मोहम्मद सोनू जो शहनुमा से कथित तौर पर प्यार करता था, वह घटना से आगबबूला हो गया. सोनू को शक था कि शहनुमा की मौत में शादाब का भी हाथ है. बदले की भावना से भरे सोनू ने अपने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर शादाब की हत्या की साजिश रची. 28 अप्रैल को सोनू और बिलाल ने शादाब को शराब पार्टी के बहाने बुलाया. उसे नशे में चूर करने के बाद, दोनों उसे एक सुनसान जगह ले गए. वहां सोनू ने शादाब के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोनू ने बनाया. अगले दिन, 29 अप्रैल को शादाब का शव खेत में मिला.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के संजय को शक था स्लो पॉइजन दे रही है पत्नी सविता! उसे ले गया तांत्रिक के पास और फिर रची साजिश
पुलिस ने जांच शुरू की तो सोनू का नाम सामने आया. 8 अप्रैल को सोनू को हिरासत में लिया गया. शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस अब बिलाल की तलाश में जुटी है. मेरठ पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद करने के लिए सोनू को खेत में ले जाया गया. इस दौरान उसने झाड़ियों में छिपाया तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस का कहना है कि यह हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई. शहनुमा की मौत के बाद सोनू को लगा कि शादाब इसका जिम्मेदार है, क्योंकि शादाब को शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. गुस्से में आकर सोनू ने बदला लेने की ठान ली और इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. यह घटना मेरठ में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
