गाजीपुर में नेत्रहीन साधु रामनगीना यादव की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, जिसने भी नजारा देखा सहम गया

गाजीपुर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां कोतवाली क्षेत्र के कोठवा, बुजुर्गा गांव में बीती रात (सोमवार) एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.

Ghazipur News

विनय कुमार सिंह

06 May 2025 (अपडेटेड: 06 May 2025, 04:57 PM)

follow google news

गाजीपुर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां कोतवाली क्षेत्र के कोठवा, बुजुर्गा गांव में बीती रात (सोमवार) एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सोमवार देर रात अज्ञात दरिंदों ने 50 साल के नेत्रहीन साधु रामनगीना यादव की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस विभत्स वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन थे रामनगीना यादव?

मृतक साधु रामनगीना बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे. वो मंदिर में पूजा-पाठ करते और गांव में ही भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे. मृतक की शादी नहीं हुई थी और वो अपने परिवार से भी अलग रहते थे. पड़ोसियों की मानें तो रामनगीना की उनके भाई वकील यादव से उसकी नहीं बनती थी. इनके नाम से गांव में कुछ जमीन थी और ये गांव के ही मंदिर पर पूजा पाठ करते और घूमते रहते थे. रामनगीना उसी गांव के रहने वाले पिंटू और पूनम के परिवार में खाना खाते थे और वहीं बाहर सोते थे. 

पूनम ने बताया कि 'सोमवार को ये खाना खाकर सोए थे. इनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर अंदर से लोग जब तक आते तबतक हत्यारे इनकी हत्या करके भाग गए थे.'  पूनम ने बताया कि दृष्टिहीन मृतक रामनगीना साधू पिछले कई साल से उनके यहां ही रहते थे. उनकी अपने सगे भाई वकील यादव से नहीं बनती थी और वे अलग उनके यहां ही रहते थे. सूत्रों के अनुसार, रामनगीना के नाम से कुछ पुश्तैनी जमीन थी और उसे वे बेचना चाह रहे थे जिसे लेकर भाई से विवाद चल रहा था. वहीं पड़ोसी नवीन कुमार ने बताया कि 'रात में इनकी आवाज आई थी. लेकिन भोर में सबको जानकारी हुई है.' 

फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है. इसके साथ ही हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.  इस मामले को लेकर बात करते हुए सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि 'बीती रात अंधे साधु की गला काटकर हत्या हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है, पुलिस इस मामले में जांच कर जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी.'

    follow whatsapp