UPSSSC PET Exam Date 2025 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो दिन और दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा में बैठने के लिए 25 लाख 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी इस बार भी प्रतियोगिता जबरदस्त होने वाली है.
ADVERTISEMENT
इस परीक्षा के माध्यम से आयोग समूह ‘सी’ पदों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगा. जो भी अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करेंगे उन्हें आगे चलकर विभिन्न विभागों में निकली भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा.
पीईटी का स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा और परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी. इस बार परीक्षा में सिर्फ हाईस्कूल पास होना जरूरी है लेकिन बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स ने भी आवेदन किया है. आयोग पहले ही परीक्षा का पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुका है.
साल 2023 में हुई पीईटी में करीब 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 25.12 लाख ने परीक्षा दी थी. प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो.
ये भी पढ़ें: यूपी की इकॉनमी में बंपर उछाल, GSDP 29.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान, इस तेजी को समझिए
ADVERTISEMENT
