बेटी की बॉडी पर पिता ने देख लिए थे निशान फिर मासूम राधा संग ससुराल में जो-जो हुआ सब सामने आया और चौंके सभी

UP News: सहारनपुर की रहने वाली राधा की शादी पिछले साल नवंबर में ही हुई थी. मगर शादी के बाद उसका ससुराल उसके लिए नर्क बन गया था. अब जब राधा मरी तो उसकी बॉडी पर ये निशान देख उसके पिता सारी कहानी समझ गए.

UP News

राहुल कुमार

10 Jan 2026 (अपडेटेड: 10 Jan 2026, 03:18 PM)

follow google news

UP News: सहारनपुर बेहट के लोधीपुर गांव के रहने पाले मंगूराम ने अपनी बेटी राधा की शादी 24 नवंबर साल 2025 के दिन सलेमपुर भुकड़ी के रहने वाले सुजीत से करवाई थी. शादी में दहेज भी दिया था. मगर अब राधा की मौत हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

राधा के पिता का कहना है कि 8 जनवरी के दिन 10 बजे सुजीत का फोन आया और उसने बताया कि राधा को हार्ट अटैक आया है. जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा, तब तक राधा मर चुकी थी. जब बेटी को देखा तो उसके गले पर निशान थे. ये निशान गला दबाने के थे. बता दें कि इसके बाद परिवार ने बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुरालजनों पर लगाया था. अब इस केस में पुलिस का एक्शन हुआ है.

पिता ने बताई बेटी की ससुराल की सच्चाई

बेटी की मौत के बाद उसके पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के बाद से ही सास संयोगिता, ससुर योगेश, देवर सुमित और पति सुजीत बेटी राधा को प्रताड़ित करने लगे थे. उसके साथ मारपीट की जाती थी. 

पिता का ये भी कहना था कि 10 दिन पहले सुजीत राधा को लेकर मायके आया था. इस दौरान उसने साफ तौर पर ऑल्टो कार और 2.50 लाख रुपये की मांग की थी. मगर इस दौरान समाज और रिश्तेदार आ गए और उन्होंने समझाकर बेटी को फिर ससुराल भेज दिया था. मगर इस बार ससुराल वालों ने बेटी को मार डाला.

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि पीड़ित पक्ष की तरफ से ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब पुलिस ने आरोपी फरार पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन सभी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

    follow whatsapp