UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बेहद आक्रामक होने जा रहा है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच अब आसमान से आफत बरसने की तैयारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 10 जनवरी को सुबह तकरीबन 9 बजे तक घना कोहरा, बिजली की कड़क (बारिश के साथ) और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग आप अपडेट सुबह 9 बजे तक है लेकिन इसके बाद भी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT
कोहरे का येलो अलर्ट- शून्य हो सकती है विजिबिलिटी
प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रहने का अनुमान है:
प्रमुख क्षेत्र: नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, झांसी और ललितपुर.
अन्य जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और महोबा.
इन जिलों में गिरेंगे ओले
किसानों और आम जनता के लिए मौसम विभाग ने खास तौर पर सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि इन जिलों में ओले गिरने की संभावना है:
अलर्ट वाले जिले: बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और इनके आसपास के इलाके.
पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के कई जिलों में बादलों की तेज गर्जना और बिजली गिरने की आशंका है. साथ ही यहां रिमझिम बारिश भी हो सकती है.
प्रभावित क्षेत्र: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल.
ADVERTISEMENT









