Sarkari Yojana: बिना आयुष्मान कार्ड भी प्राइवेट अस्पतालों में होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, ये सरकारी स्कीम जानें

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की इस खास स्कीम के तहत अब बिना आयुष्मान कार्ड भी प्राइवेट अस्पतालों में होगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज. जानें कौन है इसके पात्र, जरूरी दस्तावेज और आवेदन की पूरी प्रक्रिया.

यूपी तक

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 09:21 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हेल्थ से जुड़ी एक बड़ी स्कीम चला रही है. अगर आपके पास केंद्र सरकार का आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो भी आप गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज सरकारी और सूचीबद्ध (Listed) प्राइवेट अस्पतालों में करा सकते हैं. यूपी सरकार की 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलता है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना?

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक राज्य स्तरीय स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना के लाभ से वंचित रह गए थे. इस योजना के तहत 25000 से अधिक बीमारियों और सर्जरी के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.

योजना के मुख्य लाभ:

  • 5 लाख रुपये का कवर: हर परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा.
  • कैशलेस इलाज: मरीज को अस्पताल में कोई नकद भुगतान नहीं करना पड़ता.
  • गंभीर बीमारियां शामिल: हृदय रोग (बाईपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी), किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर (कीमोथेरेपी), न्यूरोसर्जरी, ब्रेन ट्यूमर, मैटरनिटी और डिलीवरी सेवाएं आदि इसमें शामिल हैं.
  • 1500+ मेडिकल पैकेज: योजना के अंतर्गत 1500 से ज्यादा मेडिकल पैकेज और सर्जरी कवर होती हैं.

इससे जुड़ी स्पेशल वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है. 

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

⦁    आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
⦁    असंगठित क्षेत्र के मजदूर जो सरकार में पंजीकृत हैं.
⦁    बीपीएल (BPL) परिवार जो SECC 2011 डेटा में शामिल नहीं हैं. 
⦁    असहाय, निराश्रित बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति.

इस स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए. 

कैसे करें आवेदन (Step-by-Step)?

  • ऑनलाइन तरीका: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' सेक्शन चुनें. अपना आधार या राशन कार्ड नंबर डालकर पात्रता चेक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें].
  • ऑफलाइन तरीका: अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) पर जाएं. सभी दस्तावेज सीएससी संचालक के पास जमा करें. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 'गोल्डन कार्ड' दिया जाएगा, जिसके जरिए आप मुफ्त इलाज पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार उत्तर प्रदेश दिवस को कुछ इस तरह से मनाना चाहते हैं CM योगी आदित्यनाथ, ये सब तैयारियां हो रहीं

    follow whatsapp