उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने हाल ही में निकली पुलिस भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद उन छात्रों में खुशी की लहर है जो पिछले सालों में उम्र सीमा के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए थे. इसी बेच यूपी Tak की टीम आगरा पहुंची जहां एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की गई. छात्रों ने खुलकर बताया कि यह फैसला उनके लिए कितना अहम है और किस तरह इससे उनका भविष्य सुरक्षित महसूस हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अभ्यर्थीयों ने कहि ये बात
यूपी Tak की टीम ने वहां मौजूद एक छात्र से सवाल कि वह कितने साल से तैयारी कर रहे हैं और उनकी उम्र कितनी है? इस पर छात्र ने जवाब दिया और कहा कि “सर, मैं दो साल से तैयारी कर रहा हूं और मेरी उम्र 25 साल हो चुकी है.”
रिपोर्टर ने आगे पूछा कि तो क्या लग रहा है आपको? तीन साल की आयु बढ़ोतरी से आपको फायदा हो रहा है? इस पर छात्र ने खुशी जताते हुए कहा कि “जी हां, इससे मुझे बहुत फायदा मिला है. हमारे भाई-बहन जो पिछली भर्ती में एक-दो नंबर से रह गए थे, उन्हें भी अब फायदा मिलेगा. पिछली बार की मेहनत अब बेकार नहीं जाएगी. इस बार हम पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देंगे.”
इसके बाद रिपोर्टर ने अगले छात्र से पूछा कि कई स्टूडेंट्स का सपना होता है पुलिस में जाकर वर्दी पहनने का. इसके लिए लोग फिजिकल और मेंटली तैयारी करते हैं. आपको क्या लगता है?” इसपर छात्र ने जवाब दिया कि “यह फैसला बहुत अच्छा है. जिनका पिछली बार आखिरी मौका रह गया था और जो एक-दो नंबर से चूक गए थे, उन्हें अब एक बार फिर मौका मिला है. हां, इससे कंपटीशन बढ़ेगा और कट-ऑफ भी ऊपर जाएगी लेकिन मेहनत करने वालों के लिए यह सही समय है.”
यूपी Tak की टीम ने आगे बात की और अगले छात्र से पूछा कि ओवर एज अभ्यर्थियों के लिए यह फैसला आप कैसे देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए छात्र ने कहा कि “सर, योगी जी का यह फैसला छात्रों के हित में है. जो लोग ओवर एज होने की वजह से मौका नहीं पा रहे थे, उन्हें अब राहत मिली है. पहले रह गए लोगों को भी फिर से मौका मिला है.” एक अन्य छात्र ने भी इस फैसले को सही बताते हुए कहा कि “मेरे भैया भी तैयारी कर रहे हैं, उनकी उम्र 24 साल है. उन्हें भी अब मौका मिला है. हां, कंपटीशन बढ़ेगा लेकिन मेहनत करने वालों के लिए यह सही मौका है.”
महिला छात्रों ने भी दी अपनीं राय
यूपी Tak की टीम ने वहां मौजूद महिला छात्रों से भी बात चीत की और इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी. रिपोर्टर ने वहां मौजूद एक महिला छात्र से पुछा कि वह इस फैसले को कैसे देखती हैं? इसपर महिला अभ्यर्थी ने कहा कि “मैं इसे बहुत अच्छी नजर से देखती हूं. कई छात्र लंबे समय से पढ़ाई कर रहे थे लेकिन किसी कारण से फॉर्म नहीं भर पाए थे. अब उन्हें दोबारा मौका मिला है. हर किसी का सपना होता है पुलिस में जाना और अब वे इसे पूरा कर सकते हैं.”
फैकल्टी ने कह दी ये बड़ी बात
जब यूपी Tak के रिपोर्टर ने वहां की फैकल्टी से बात की और फैसले के बारे में उनकी राय जाननी चाहि तो उन्होंने कहा कि “सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है. ओवर एज छात्रों को दोबारा मौका मिला है. बस सरकार से हमारी एक छोटी मांग है कि भर्तियां समय पर निकलें. पिछली भर्ती 2018 में आई थी, 2019 में परीक्षा हुई और फिर 2024 में. लंबे समय तक वैकेंसी नहीं आने से बैकलॉग बढ़ जाता है और छात्रों पर दबाव पड़ता है.”
फैकल्टी ने आगे कहा कि “बच्चों को अलग-अलग परीक्षा सिलेबस और तैयारी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. अगर हर साल थोड़ी-थोड़ी वैकेंसी निकले तो छात्रों को बार-बार एज रिलैक्सेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
32,679 पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 32,679 पदों पर पुलिस और जेल कारागार विभाग में भर्ती की घोषणा की है. इस बार आयु सीमा में तीन साल की छूट दिए जाने से अब बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हालांकि, इस फैसले के एक अन्य पहलू पर भी ध्यान देना जरूरी है जैसे आयु सीमा बढ़ने से कंपटीशन भी बढ़ गया है.
कुल मिलाकर, यह फैसला लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत लेकर आया है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने अब अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पाया है और इस फैसले से उनकी मेहनत और उम्मीदों को नई ऊर्जा मिली है.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए बड़ा मौका...259 वनपाल पदों पर भर्ती शुरू, 4 फरवरी के पहले करें अप्लाई
ADVERTISEMENT









